दोपहिया एवं तिपहिया दिग्गज टीवीएस मोटर कंपनी ऐसे टू-स्ट्रोक इंजन पर काम कर रही है जिससे कम प्रदूषण निकलता हो और साथ ही वह ज्यादा ईंधन किफायती भी है। लेकिन कंपनी द्वारा इस इंजन के पेटेंट के लिए किए गए आवेदन को पिछले सप्ताह भारतीय पेटेंट कार्यालय द्वारा रद्द कर दिया गया है। टीवीएस मोटर ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के साथ टू-स्ट्रोक इंटरनल कम्बश्चन इंजन के लिए पेटेंट आवेदन किया था। नए टू-स्ट्रोक इंजन में इंटेक, कम्प्रेशन, कम्बश्चन और एक्सपेंशन तथा पिस्टन के टू-स्ट्रोक्स में एक्जॉस्ट समेत विभिन्न चरण शामिल होते हैं। यह फोर-स्ट्रोक इंजन के मुकाबले हाई पावर-टु-वेट रेशियो से भी संपन्न है। टीवीएस मोटर द्वारा पेटेंट आवेदन में किए गए दावे में कहा गया है कि कंपनी द्वारा यह नई ईजाद कई समस्याओं को दूर करने के लिए की गई जिससे इंजन की ईंधन खपत भी घटेगी। नए इंजन में, निकलने वाले प्रदूषकों को फिल्टर करने वाली सुविधा समेत कई फीचर शामिल है। इसके अलावा इंजन को ज्यादा टिकाऊ और मजबूत बनाने के लिए भी कई तरह के बदलाव किए गए हैं। पेटेंट कार्यालय द्वारा जताई गई आपत्तियों पर पेटेंट आवेदन पर निर्णायक सुनवाई 13 सितंबर, 2019 को हुई थी। इन आपत्तियों में दावे के तहत किए गए खास संशोधन का अभाव, टू-स्ट्रोक की कार्य प्रणाली के विवरण में कुछ खास विवरण का खुलासा नहीं किया जाना आदि मुख्य रूप से शामिल थे। कंपनी ने आपत्तियों को दूर किया और पेटेंट सुरक्षा के लिए तर्क पेश किया। हालांकि पेटेंट कार्यालय, दिल्ली ने पाया कि आवेदन में नियमों के तहत जरूरी शर्तों पर अमल नहीं किया गया। यह निर्णय ऐसे वक्त आया है जब ये अटकलें गरम हैं कि कर्नाटक जैसे राज्यों द्वारा टू-स्ट्रोक तिपहिया को 31 अप्रैल 2020 से प्रतिबंधित किया जा सकता है। यह बताना जरूरी है कि टू-स्ट्रोक दोपहिया को कई साल पहले निर्माताओं द्वारा चरणबद्घ तरीके से बंद किया गया था। भारत सरकार मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक वाहन जैसे पर्यावरण अनुकूल वाहनों को बढ़ावा दे रही है जिससे कि पूरे देश में उत्सर्जन स्तर में कमी लाई जा सके।
