उत्तर प्रदेश में शुरू होंगी 65,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं | वीरेंद्र सिंह रावत / लखनऊ September 26, 2019 | | | | |
पिछले 15 महीनों के दौरान 1.25 लाख करोड़ रुपये की औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार दिसंबर में 65 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त परियोजनाओं के शिलान्यास की योजना बना रही है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 65,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं लगाने की तैयारी चल रही है और दिसंबर में उनका शिलान्यास होगा। योगी ने कल रात संवाददाताओं से कहा कि पिछले ढ़ाई साल में उत्तर प्रदेश निवेश के लिए सबसे आकर्षित गंतव्य के तौर पर उभरा है। निजी निवेश को आकर्षित करने के लिए राज्य के पास पर्याप्त जमीन, अच्छी संपर्क व्यवस्था और उद्योग के अनुकूल नीतियां हैं।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हाल में एक कोरियाई प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला था, जो राज्य में बुनियादी क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये निवेश की संभावनाएं टटोल रहा है। योगी ने कहा, 'अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्घ के कारण विदेशी निवेशक अपने कारोबार को चीन से अन्यत्र ले जाना चाहते हैं और इससे भारत को सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है।' उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट कर में हाल में की गई कटौती से सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश को होगा क्योंकि राज्य में कारोबार का माहौल निजी क्षेत्र के अनुकूल है। मुख्यमंत्री ने कहा, 'पूर्वी और पश्चिमी मालवहन गलियारे उत्तर प्रदेश से गुजरते हैं। साथ ही हम कुशीनगर और जेवर में नए हवाईअड्डे बना रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सस्ते श्रम के अलावा देश का सबसे बड़ा बाजार मौजूद है।' योगी ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में राज्य में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आ चुका है। राज्य सरकार ने 2024 तक एक लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा है।
|