एवरेडी किसी दबाव में नहीं: खेतान | ईशिता आयान दत्त / कोलकाता September 26, 2019 | | | | |
एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया की वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों ने हताशा में बैटरी कारोबार की बिक्री के लिए ड्यूरासेल के साथ प्रस्तावित सौदे को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हताशा में की गई बिक्री अल्पांश शेयरधारकों के लिए फायदेमंद नहीं होगी। एक शेयरधारक ने कहा, 'यदि बैटरी कारोबार को बेच दिया जाता है और शेयरधारकों को नई कंपनी के शेयर आवंटित किए जाते हैं तो वह बिल्कुल अलग होगा।' हालांकि अन्य शेयरधारकों का मानना था कि समूह को बैटरी कारोबार अपने पास बरकरार रखना चाहिए क्योंकि इससे उसक मूल्यवद्र्धन होगा। उन्होंने सवाल किया, 'यदि बैटरी कारोबार को बेच दिया गया तो कंपनी ने पास क्या बचेगा?'
एवरेडी के प्रबंध निदेशक अमृतांशु खेतान ने ड्यूरासेल के साथ सौदे की पुष्टि तो नहीं की लेकिन कहा कि कंपनी तमाम संभावनाओं पर लगातार नजर रख रही है और वह संयुक्त उद्यम अथवा रणनीति करार के बारे में चर्चा कर रही है। उन्होंने कहा, 'जैसे ही कोई ठोस नतीजा निकलेगा, हम आपको सूचित करेंगे।' खेतान ने शेयरधारकों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रमुख निर्णय के लिए शेयरधारकों से मंजूरी लेनी पड़ेगी। उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि किसी सौदे के लिए केवल प्रवर्तकों के वोट की जरूतर होगी। इसलिए जब आप अल्पांश शेयरधारकों के हितों की रक्षा की बात करते हैं तो निर्णय तभी लिए जाएंगे जब उसमें सभी शेयरधारक शिरकत करेंगे। कंपनी केवल प्रवर्तकों की नहीं है बल्कि यह अल्पांश शेयरधारकों की भी है।'
इस बिक्री सौदे को विशेष प्रस्ताव के जरिये मंजूरी दी जाएगी जिसके लिए 75 फीसदी वोट की आवश्यकता होती है। खेतान ने कहा कि प्रबंधन कंपनी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। शेयरधारकों ने कंपनी के शेयर में गिरावट को लेकर भी चिंता जताई। एवरेडी का शेयर आज बीएसई पर 45.30 रुपये पर बंद हुआ जो एक साल पहले करीब 200 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
|