जीवीके पहले चरण में डालेगी 8,500 करोड़ रु. | एजेंसियां / हैदराबाद September 25, 2019 | | | | |
नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का विकास करने वाली कंपनी जीवीके ग्रुप पहले चरण में सालाना 1 करोड़ यात्रियों को सेवा देने के लिए 8,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी। ढांचागत क्षेत्र की इस अग्रणी कंपनी के चेयरमैन जीवीके रेड्डी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। नवी मुंबई हवाईअड्डे का विकास सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत हो रहा है, जिनमें जीवीके की अगुआई वाले मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सिडको के साथ 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सिडको इस परियोजना के लिए महाराष्ट्र सरकार की अधिकृत इकाई है, जिसकी इस परियोजना में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
इस नए हवाईअड्डे का निर्माण 1,160 करोड़ रुपये लागत से विभिन्न चरणों में होगा और सालाना 6 करोड़ यात्री यहां से आवागमन कर पाएंगे। रेड्डी ने जेवीकेपीआईएल की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों को बताया, 'पहले चरण में यह करीब 8,500 करोड़ रुपये निवेश करने जा रही है। यह चरणबद्ध तरीके से होगा। पहले चरण में 1 करोड़ लोग आवागमन। 2,500 या 3,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च किए जाने पर शायद 2 करोड़ लोग और हवाईअड्डे से यात्रा का लाभ ले पाएंगे। यह परियोजना पटरी पर है और अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है।'
इस हवाईअड्डे के लिए कन्सेशन एग्रीमेंट पर 8 जनवरी 2018 को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा और सिटी ऐंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (सिडको) ने हस्ताक्षर किए थे। निर्धारित तिथि से कन्सेशन अवधि 30 वर्ष की है, जो 10 वर्ष के लिए और बढ़ाई जा सकती है। नवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने सिडको को मास्टर प्लान सौंपा था और कन्सेशन एग्रीमेंट की शर्तों के तहत परफॉर्मेंस सिक्योरिटी भी मुहैया कराई थी।
|