डेटा सेंटर के लिए जमीन पर 75 फीसदी की छूट | बीएस संवाददाता / भोपाल September 25, 2019 | | | | |
मध्य प्रदेश में डेटा सेंटर स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों को राज्य सरकार शासकीय मूल्य में 75 फीसदी की छूट मुहैया कराएगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मध्य प्रदेश आईटी, आईटीएस एवं ईएसडीएम निवेश प्रोत्साहन नीति एवं योजना, 2016 में संशोधन के द्वारा यह प्रावधान करने की बात कही गई। नई व्यवस्था के अनुसार न्यूनतम 10 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश वाले डेटा सेंटर इस नीति का लाभ हासिल कर सकेंगे। प्रदेश सरकार डेटा लोकलाइजेशन के अंतर्गत होने वाले निवेश को मध्य प्रदेश में आकर्षित करने की दृष्टि से यह छूट प्रदान कर रही है।
भोपाल मेट्रो का शिलान्यास आज
मुख्यमंत्री कमलनाथ गुरुवार को भोपाल मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास करेंगे। भोपाल मेट्रो रेल परियोजना में अब तक 27.87 किलोमीटर लंबाई वाले दो कॉरिडोर को मंजूरी प्रदान की गई है। इसमें 26 किमी से अधिक मार्ग एलिवेटेड होगा, जबकि करीब 1.79 किमी हिस्सा भूमिगत होगा। भोपाल में बनने वाले 30 मेट्रो स्टेशनों में से दो भूमिगत और 28 जमीन के ऊपर होंगे। परियोजना की लागत 6,941 करोड़ रुपये के करीब है।
|