मोतीलाल ओसवाल समूह की रियल एस्टेट प्राइवेट इक्विटी इकाई मोतीलाल ओसवाल रियल एस्टेट (एमओआरई) पुणे में कोलते पाटिल डेवलपर्स की परियोजना से 23 फीसदी से ज्यादा रिटर्न के साथ बाहर निकल गई है। मोतीलाल ओसवाल रियल एस्टेट ने अपने फंडों के जरिए दिसंबर 2015 में 58 करोड़ रुपये का निवेश किया था। कोलते पाटिल रियल एस्टेट डेवलपर है और उसका कामकाज पुणे, मुंबई और बेंगलूरु के बाजारों में है। इस परियोजना में निवेश इंडिया रियल्टी एक्सीलेंस फंड-2 और इंडिया रियल्टी एक्सीलेंस फंड-3 के जरिए किया गया था। इस परियोजना का नाम सिटी एवेन्यू है, जो पुणे के वाकड में है। इस बीच मोतीलाल ओसवाल रियल एस्टेट ने आरआईवी-4 पेश किया है, जो उसका चौथा रियल एस्टेट फंड है और इसे जून 2018 में 1,200 करोड़ रुपये के लक्ष्य के साथ उतारा गया था। हाल में उसने 1,050 करोड़ रुपये के साथ इसे तीसरी बार बंद किया है और बाकी रकम अगले दो-तीन महीने में जुटाने का लक्ष्य है। इस फंड ने अब तक छह निवेश किए हैं।
