कॉग्निजेंट इंडिया के सीएमडी बने राममूर्ति | टीई नरसिम्हन / चेन्नई September 17, 2019 | | | | |
प्रमुख आईटी कंपनी कॉग्निजेंट ने रामकुमार राममूर्ति को पदोन्नति देकर कॉग्निजेंट इंडिया का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। वह सीधे कंपनी की कार्यकारी समिति को रिपोर्ट करेंगे। कॉग्निजेंट के सीईओ ब्रायन हम्फ्रीज ने कर्मचारियों को लिखे एक ईमेल में कहा कि राममूर्ति कंपनी के भारत आधारित पोर्टफोलियो के विकास में प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं। वह 21 वर्षों से अधिक समय से कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं और उन्होंने विपणन एवं संचार, बाजार अनुसंधान एवं बुद्धिमत्ता, ज्ञान प्रबंधन आदि के विकास में उनकी भूमिका महत्त्वपूर्ण रही है। वह कॉग्निजेंट फाउंडेशन एवं कॉग्निजेंट आउटरीच में कंपनी की सीएसआर गतिविधियों से भी जुड़े रहे।
आगामी सप्ताहों में राममूर्ति भारत के लिए एक प्रबंधन समिति और एक परिचालन समिति का गठन करेंगे। ये समितियां देश में कंपनी के परिचालन को मजबूती देने में मदद करेंगी। राममूर्ति कॉग्निजेंट इंडिया के कार्यकारी निदेशक रहे हैं। कॉग्निजेंट में आने से पहले वह टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेस (टीसीएस) में काम कर चुके हैं। उससे पहले राममूर्ति भारत के दो प्रमुख कॉलेजों में लेक्चरर और उनमें से एक में प्रिंसिपल भी रह चुके हैं। हम्फ्रीज ने भारतीय कारोबार को हीरा और मूल्यवान संपत्ति करार देते हुए कहा कि भारत उसकी वैश्विक डिलिवरी, समाधान एवं नवाचार का एक प्रमुख केंद्र है। उन्होंने कहा, 'भारत में हमारे 2 लाख से अधिक प्रतिभाशाली एवं कुशल साथी मौजूद हैं जो हमारे ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।' गौरतलब है कि जून 2019 तिमाही के अंत में नैसडैक में सूचीबद्ध इस कंपनी के वैश्विक कर्मचारियों की कुल संख्या करीब 2,88,200 थी। कंपनी के राजस्व को 20 लाख डॉलर से बढ़ाकर 16 अरब डॉलर तक पहुंचाने में भारतीय कारोबार की काफी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।
|