शुरू हुआ बक्सर बिजली परियोजना का निर्माण | सत्यव्रत मिश्रा / पटना September 16, 2019 | | | | |
लंबे इंतजार के बाद ही सही, लेकिन बिहार में बक्सर विद्युत परियोजना का निर्माण शुरू हो गया है। सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) के अनुसार यह बिजलीघर वर्ष 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस बिजलीघर की क्षमता करीब 1,320 मेगावॉट है। बिहार सरकार ने वर्ष 2013-14 में एसजेवीएनएल को इस बिजलीघर को बनाने को जिम्मेदारी सौंपी थी। हालांकि, प्रशासनिक मंजूरी लेने में कंपनी को छह वर्ष का समयलग गया। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 8 मार्च को इस परियोजना को अपनी मंजूरी दी थी, जिसके अगले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट से इसकी आधार शिला रखी थी। हालांकि, कंपनी के मुताबिक अब इस परियोजना पर काम शुरू हो गया है। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नंदलाल शर्मा ने बताया कि इस परियोजना का निर्माण भी शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा,' हमने जून में इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलऐंडटी को इसके निर्माण का ठेका दिया है और जमीन पर काम चालू भी हो गया है। इस परियोजना में 660-660 की दो इकाइयां लगाई जाएंगी, जिसमें पहली इकाई से मार्च 2023 तक उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। दूसरी इकाई भी सितंबर तक चालू हो जाएगी। कंपनी के मुताबिक बक्सर परियोजना पर करीब 10,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। शर्मा ने बताया 'इस परियोजना में सुपर क्रिटिकल तकनीक के आधार पर बिजली बनाई जाएगी, जिससे प्रदूषण कम होगा। इससे 982.8 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा, जिसमें बिहार की हिस्सेदारी 85 प्रतिशत होगी। इसके लिए बिहार सरकार के साथ हमने समझौता भी कर लिया है।'
|