तमिलनाडु में 50,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स | टी ई नरसिम्हन / चेन्नई September 04, 2019 | | | | |
हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स ने तमिलनाडु में 50,000 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके अलावा ज्या मार्टिन, एक्विल सिस्टम्स, एस फार्मा, नॉरे केमिकल्स, नॉविटियम लैब्स और जोगो हेल्थ आदि ने राज्य में करीब 2,780 करोड़ रुपये निवेश करने पर सहमति जताई है। तमिलनाडु सरकार की विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री के पलनिस्वामी के न्यू यॉर्क दौरे के समय हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स ने राज्य में नाफ्था क्रैकर इकाई लगाने पर सैद्धांतिक तौर पर 50,000 करोड़ रुपये के निवेश पर हस्ताक्षर किए थे।
इसके बाद निवेशकों की बैठक में ज्या मार्टिन, एक्विल सिस्टम्स, एस फार्मा, नॉरे केमिकल्स, नॉविटियम लैब्स, जोगो हेल्थ, एसटी एलएनजी, सीरम-4, एमरसन, एस्पायर कंसल्टिंग, रीवेचर एलएलसी और जिलियन टेक्नोलॉजिज ने राज्य में करीब 2,780 करोड़ रुपये निवेश करने पर सहमति जताई है। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पलनिस्वामी लंदन, अमेरिका और दुबई के दो दिवसीय दौरे पर हैं। 13 दिन के दौरे की शुरुआत 29 अगस्त को लंदन से हुई, जहां पलानीस्वामी ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के निवेशकोंं से बातचीत की। यह ऐसा क्षेत्र है जहां ब्रिटेन की रुचि तमिलनाडु में हो सकती है। गुरुवार को उन्होंने ब्रिटिश संसद को संबोधित किया और निवेशकों को आकर्षित करने की खातिर राज्य की तरफ से उठाए गए कदमों की जानकारी दी और हरित ऊर्जा, पानी, शहरी बुनियादी ढांचा और अफोर्डेबल हाउसिंग की फंडिंग के लिए ब्रिटेन के साथ काम करने की इच्छा जताई। उनके ब्रिटेन दौरे में ग्लासगो में ऊर्जा क्षेत्र के निवेशकों से मुलाकात और तमिलनाडु में कॉलेज खोलने के लिए किंग्स कॉलेज लंदन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर शामिल है।
|