10-15 दिनों में होगी मंजूरी के लिए बैठक | सोमेश झा / August 30, 2019 | | | | |
केनरा बैंक के साथ सिंडिकेट बैंक के विलय पर सिंडिकेट बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी मृत्युंजय महापात्र ने विस्तार से बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश...
आप इस विलय को कैसे देखते हैं?
यह अच्छा कदम है क्योंकि इस विलय से वैश्विक मानक वाले बड़े बैंकों का सृजन होगा, जिसकी दरकार किसी देश में होती है। हमारी और केनरा बैंक की संस्कृति एक जैसी है और यह हमें देश का चौथा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बना देगा, जिसके कारोबार का आकार 15 लाख करोड़ रुपये का होगा।
आपको इस विलय की सूचना कब मिली?
कुछ महीने से इस पर बातचीत हो रही थी, लेकिन इसे पिछले कुछ दिनों में अंतिम रूप दिया गया।
क्या आप विलय के लिए कुछ नाम सुझाएंगे?
इसका खुलासा करना ठीक नहींं होगा क्योंकि सूचना अभी सार्वजनिक नहीं है। लेकिन विभिन्न जुड़ाव में महत्वपूर्ण चीज होगा आकार, तकनीक और बैंंक की सेहत।
वित्त के बारे में क्या कहेंगे?
हमारा सीईटी-1 में थोड़ी कमी आएगी।
इस विलय को मंजूरी देने के लिए आप कब बैठक आयोजित होने की उम्मीद कर रहे हैं?
यह बैठक अगले 10-15 दिनों में होगी।
|