आतंकवाद के खिलाफ उठाएं ठोस कदम | भाषा / मनामा August 25, 2019 | | | | |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा के दौरान भारत और बहरीन ने पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से प्रहार करते हुए रविवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से दूसरे देशों के खिलाफ आतंकवाद के इस्तेमाल को खारिज करने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी की बहरीन यात्रा के दौरान दोनों देश सुरक्षा, आतंकवाद का मुकाबला करने एवं खुफिया सूचना के आदान-प्रदान के क्षेत्र में सहयोग और अधिक बढ़ाने को सहमत हुए। प्रधानमंत्री मोदी की बहरीन की यात्रा रविवार को संपन्न हुई। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की बहरीन की यह प्रथम यात्रा थी। बहरीन की अपनी दो दिनों की यात्रा के दौरान मोदी ने खाड़ी देश के शाह हमाद बिन ईसा अल खलीफा और शहजादा एवं प्रधानमंत्री खलीफा बिन सलमान अल खलीफा के साथ वार्ता की।
वार्ता के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों देशों ने बैठकों के दौरान पारस्परिक हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। बयान में किसी देश का नाम लिए बगैर कहा गया, 'दोनों देश दूसरे देशों के खिलाफ आतंकवाद के इस्तेमाल को खारिज करने, आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नेस्तनाबूद करने और अन्य देशों के खिलाफ सभी तरह के आतंकवाद को समर्थन एवं धन की आपूर्ति को काटने तथा सभी आतंकवादी हकरतों को न्याय के दायरे में लाने की सब देशों से अपील करते हैं।' भारत और बहरीन ने आतंकवाद एवं कट्टरपंथ को प्रोत्साहित करने वाले और सामाजिक सौहार्द में खलल डालने वाली गतिविधियों में साइबर जगत के इस्तेमाल की रोकथाम करने सहित साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के तौर तरीकों पर भी चर्चा की।
उन्होंने बेल्ट ऐंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) पर चीन के जोर देने की ओर संभवत: इशारा करते हुए यह कहा। दोनों देश ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और मानव संसाधन के प्रशिक्षण पर भी सहमत हुए। दोनों देश खाड़ी क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा मजबूत करने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए। यह क्षेत्र समुद्री मार्गों की सुरक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण है। भारत और बहरीन ने उच्च स्तरीय राजनीतिक आदान-प्रदान, रक्षा एवं उच्च शिक्षा सहयोग, व्यापार एवं आर्थिक संबंध और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने की अहमियत का भी जिक्र किया।
भारत ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने के प्रति बहरीन के साथ का भी स्वागत किया। दोनों देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार सहित इस वैश्विक संस्था में सुधारों की फौरी जरूरत पर भी जोर दिया। बयान में कहा गया है कि दोनों देशों ने सांस्कृतिक आदान प्रदान, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और सौर ऊर्जा पर सहमति पत्रों (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए। बयान के मुताबिक इस खाड़ी देश में रूपे कार्ड लॉंच करने के लिए एटीएम और पीओएस लेन-देन सहित अन्य का संचालन करने वाली बहरीनी कंपनी बेनीफिट (बीईएनईएफआईटी) और नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। खाड़ी देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की कोशिशों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां से सम्मानित किया गया।
प्राचीन हिंदू मंदिर का पुनर्निर्माण
प्रधानमंत्री मोदी ने बहरीन की राजधानी मनामा में भगवान श्री कृष्ण के 200 साल पुराने मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 42 लाख डॉलर की परियोजना का भी शुभारंभ किया। उन्होंने मनामा के श्रीनाथजी मंदिर में प्रार्थना की और प्रसाद चढ़ाया जो उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में शनिवार को रुपे कार्ड के उद्धाटन के बाद उससे खरीदा था। श्रीनाथजी मंदिर क्षेत्र में सबसे पुराना मंदिर है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'बहरीन के श्रीनाथजी मंदिर में समय व्यतीत किया। यह क्षेत्र के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है और यह भारत तथा बहरीन के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाता है।'
पाकिस्तानी सीनेट अध्यक्ष ने रद्द की यूएई यात्रा
पाकिस्तानी सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी ने रविवार को संयुक्त अरब अमीरात की अपनी आधिकारिक यात्रा रद्द कर दी। इससे एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खाड़ी देशों के सबसे बड़े सिविल पुरस्कार से नवाजा गया था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में यह बताया गया। सजरानी को 25-28 अगस्त तक यूएई सरकार के आमंत्रण पर एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ वहां की यात्रा पर जाना था।
|