एचएफसीएल को रक्षा दूरसंचार नेटवर्क का ठेका | एजेंसियां / नई दिल्ली August 20, 2019 | | | | |
घरेलू दूरसंचार उपकरण निर्माता एचएफसीएल ने आज कहा कि स्पेक्ट्रम परियोजना के तहत भारतीय सेना का संचार नेटवर्क विकसित करने के लिए उसे सरकार के स्वामित्व वाली बीएसएनएल से 3,329 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। यह परियोजना 18 महीने में पूरी की जाएगी। कंपनी ने एक बयान में कहा है, 'एचएफसीएल को भारतीय सेना के लिए संचार नेटवर्क के टर्नकी आधार पर विकास, परिचालन एवं रखरखाव के लिए बीएसएनएल से 2,467 करोड़ रुपये का खरीदारी अनुबंध मिला है।' बयान में कहा गया है कि परियोजना में 10 वर्षों के लिए 862 करोड़ रुपये का अतिरिक्त परिचालन एवं रखरखाव खर्च भी शामिल है जिसके साथ इस अनुबंध की कुल वैल्यू 3,329 करोड़ रुपये है। एचएफसीएल के प्रबंध निदेशक महेंद्र नाहटा ने कहा, 'यह प्रतिष्ठिïत परियोजना मिलने से हम बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह नए जमाने का उन्नत नेटवर्क भारतीय सेना के लिए बेहद महत्वपूर्ण संचार नेटवर्क होगा।'
|