बिहार को मिलेगी ज्यादा बिजली | बीएस संवाददाता / पटना August 19, 2019 | | | | |
बिहार में बिजली की आपूर्ति में जल्द ही इजाफा होने वाला है। राज्य की दो बिजली परियोजनाएं पूरी होने वाली हैं। इनसे राज्य सरकार को जल्दी ही करीब 700 मेगावॉट अतिरिक्त मिलेगी। राज्य में एनटीपीसी की बाढ़ और नबीनगर की बिजली परियोजनाओं का काम लगभग पूरा हो चुका है। एनटीपीसी की बाढ़ परियोजना के चरण-1 की पहली इकाई से उत्पादन शुरू हो गया है। 660 मेगावॉट क्षमता वाली इस इकाई से राज्य को दिसंबर तक 341 मेगावॉट बिजली मिलने लगेगी। दो अन्य इकाइयां भी अगले वर्ष और 2021 तक चालू हो जाएंगी। चरण-1 से बिहार को कुल उत्पादन का 52 फ ीसदी से ज्यादा मिलेगा। इस परियोजना के 1,320 मेगावॉट वाले स्टेज-2 से पहले से ही उत्पादन हो रहा है।
इसके अलावा एनटीपीसी की नबीनगर परियोजना से उत्पादन इसी माह से शुरू होने वाला है। औरंगाबाद जिले में स्थित इस परियोजना की 660 मेगावॉट की पहली इकाई का उद्घाटन इस माह के अंत तक हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक यह इकाई अप्रैल में ही बनकर तैयार हो गई थी और इसका परीक्षण जून में शुरू हो गया था। नबीनगर चरण-1 की बाकी दोनों इकाइयों से अगले वर्ष तक उत्पादन शुरू होने का अनुमान है। इसके पूरी तरह चालू होने के बाद राज्य को इस परियोजना से 85 फीसदी यानी 1,683 मेगावॉट बिजली मिलेगी। नबीनगर परियोजना की शुरुआत बिहार सरकार और एनटीपीसी ने मिलकर की थी लेकिन बीते वर्ष राज्य सरकार ने इस परियोजना को पूरे तरीके से एनटीपीसी को सौंप दिया था।
राज्य की बिजली वितरण कंपनियां फिलहाल रोजाना औसतन 5,200 मेगावॉट से ज्यादा की बिजली की आपूर्ति कर रही हैं। इनमें से करीब 3,000 मेगावॉट बिजली केंद्रीय पूल से मिल रही है। बाकी बिजली लंबे समय के करार और खुले बाजार के जरिये खरीदी जा रही हैं।
|