बोत्सवाना खदान बेचेगी जेएसपीएल | श्रेया जय / नई दिल्ली August 13, 2019 | | | | |
नवीन जिंदल के नेतृत्व वाली कंपनी स्टील ऐंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) दक्षिण अफ्रीका में अपनी बोत्सवाना कोयला खदान को बेचने जा रही है। समझा जाता है कि जेएसपीएल अपने एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय वेंचर माटला एनर्जी को 15 करोड़ डॉलर में यह खदान बेचेगी। यह सौदा कंपनी की उस रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत वह अपनी अंतरराष्ट्रीय परिसंपत्तियों को भुनाकर समूह के स्तर पर ऋण बोझ हल्का करने की योजना बनाई है। जेएसपीएल का कुल ऋण बोझ मार्च 2019 तक 40,000 करोड़ रुपये था। इस बाबत जानकारी के लिए जेएसपीएल के प्रवक्ता ने एक ईमेल के जवाब में खरीदार के नाम की पुष्टि तो नहीं की लेकिन उन्होंने कहा कि उस परियोजना की बिक्री हो रही है।
कंपनी प्रवक्ता ने इस समाचार पत्र द्वारा भेजे गए एक ईमेल के जवाब में कहा, 'कंपनी ने करीब 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर में बोत्सवाना परियोजना में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया है। चूंकि इस समय लेनदेन की प्रक्रिया चल रही है, इसलिए लेनदेन पूरा होने तक कंपनी इस मुद्दे पर अधिक टिप्पणी नहीं करना चाहती है। इस सौदे से प्राप्त रकम का इस्तेमाल ऋण बोझ हल्का करने में किया जाएगा।' हालांकि जेएसपीएल द्वारा कंपिटीशन अथॉरिटी ऑफ बोत्सवाना को दी गई नियामकीय जानकारी में माटला एनर्जी लिमिटेड द्वारा जिंदल बीवीआई लिमिटेड में 97.44 फीसदी शेयर पूंजी के प्रस्तावित अधिग्रहण का खुलासा किया गया है। बिजनेस स्टैंडर्ड ने भी नियामकीय जानकारी की प्रति देखी है। बिक्री से प्राप्त रकम के इस्तेमाल के बारे में पूछे जाने पर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी अपनी अंतरराष्ट्रीय पोर्टफोलियो को युक्तिसंगत बनाने की योजना के तहत ऑस्ट्रेलिया, एशिया और अफ्रीका में अपनी खदान एवं खनिज परिसंपत्तियों पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित कर रही है। प्रवक्ता ने कहा, 'जेएसपीएल के लिए कच्चे माल की सुरक्षा और प्रत्येक कारोबार की लाभप्रदता आदि दीर्घावधि व्यवहार्यता को ध्यान में रखते उन परिसंपत्तियों को युक्तिसंगत बनाया जाएगा अथवा भुनाया जाएगा।'
जेएसपीएल की सहायक इकाई जिंदल अफ्रीका ने अपनी वैश्विक विस्तार योजना के तहत 2012 में 11.6 करोड़ डॉलर के एक सौदे के तहत सीआईसी एनर्जी से बोत्सवाना कोयला खदान का अधिग्रहण किया था। इस परियोजना के तहत उस क्षेत्र में 1,200 मेगावॉट क्षमता के एक बिजली संयंत्र की स्थापना भी शामिल है। कंपनी के अन्य निवेश मोजाम्बिक, नामीबिया, जाम्बिया, तंजानिया और मेडागास्कर जैसे दक्षिण अफ्रीकी बाजारों में हैं।
|