छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल पर वैट 4 प्रतिशत बढ़ा | आर कृष्णा दास / रायपुर August 08, 2019 | | | | |
छत्तीसगढ़ सरकार ने वाहन ईंधनों पर मूल्य वद्र्धित कर (वैट) बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है। इससे राज्य में पेट्रोल एवं डीजल कीमतों में प्रति लीटर 2.25 रुपये का इजाफा हुआ है। संशोधित कीमतें गुरुवार से प्रभावी हो गई हैं। इससे पहले राज्य में वैट 21 प्रतिशत था और पिछली भाजपा सरकार ने राज्य विधानसभा चुनाव से पहले अक्टूबर 2018 में इसमें 4 प्रतिशत कटौती की थी। उस समय केंद्र ने भी ईंधन कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर कमी की थी। तत्कालीन राज्य सरकार ने 5 अक्टूबर 2018 को वैट घटाने की अधिसूचना जारी की थी।
यह आदेश 31 मार्च 2019 तक प्रभावी था। इसके बाद राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद यह अधिसूचना 31 मार्च 2020 तक के लिए बढ़ा दी थी। अब नई अधिसूचना में राज्य सरकार के व्यावसायिक कर विभाग ने कहा है, 'राज्य का राजस्व बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने यह रियायत समाप्त करने का निर्णय लिया है और पेट्रोल एवं डीजल पर वैट 21 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है।' इस कदम से राज्य सरकार के खजाने में 250 से 300 करोड़ रुपये का इजाफा हो सकता है। राज्य सरकार फिलहाल वित्तीय तंगी से जूझ रही है और वैट बढ़ाने से इसे थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।
अब राज्य में पेट्रोल की कीमतें 70.85 रुपये से बढ़कर 73.10 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इसी तरह, डीजल का दाम 69.27 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 71.52 रुपये हो गया है। राज्य सरकार ने दावा किया कि दाम बढऩे के बावजूद वाहन ईंधनों के दाम पड़ोसी राज्यों के मुकाबले कम रहेंगे।
|