इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ 75 फीसदी बढ़ा | बीएस संवाददाता / चेन्नई August 05, 2019 | | | | |
जून में समाप्त पहली तिमाही में इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ 74.56 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 365.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 209.31 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही में बैंक की कुल आय 13.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5,832.12 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 5,131.87 करोड़ रुपये रही थी। इंडियन बैंक की प्रबंध निदेशक व सीईओ पद्मजा चुंडरू ने कहा, बैंक इस तिमाही में एनपीए में कमी लाने में सफल रहा, जिससे प्रावधान में कमी लाने में मदद मिली। इसके अलावा अन्य आय में 694.57 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी से शुद्ध आय में बढ़ोतरी को सहारा मिला, जो पिछले साल की समान अवधि में 439.80 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान नए एनपीए में 1,035 करोड़ रुपये शामिल हुए, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,391 करोड़ रुपये रहा था।
बैंक का सकल एनपीए उधारी के प्रतिशत के तौर पर 7.33 फीसदी यानी 13,511.21 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 7.20 फीसदी यानी 11,827.6 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध एनपीए 3.84 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 3.79 फीसदी रहा था।
टॉरंट पावर का लाभ 20 फीसदी चढ़ा
अक्षय ऊर्जा कारोबार से ज्यादा लाभ मिलने से अहमदाबाद की टॉरंट पावर का कर पश्चात लाभ जून तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 20 फीसदी की उछाल के साथ 274 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 21,000 करोड़ रुपये वाले टॉरंट समूह की एकीकृत बिजली इकाई टॉरंट पावर का कर पश्चात लाभ कर पर कम खर्च के चलते भी बढ़ा। कंपनी का परिचालन राजस्व इस अवधि में महज छह फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,736 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,528 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के मुताबिक, कुल आय में मर्चेंट पावर की बिक्री, पारेषण व वितरण नुकसान में कमी के चलते लाइसेंस व फ्रैंचाइजी वाले वितरण कारोबार के प्रदर्शन में सुधार और सीईआरसी के नए टैरिफ नियम के कारण गैस आधारित बिजली संयंत्र की लंबी अवधि वाले बिजली खरीद समझौते से योगदान घटने का असर पड़ा।
|