भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) घरेलू शेयर बाजारों के समय को बढ़ा कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जोड़ने की कोशिश कर रहा है। इस प्रस्ताव पर बाजार प्रतिभागियों से उनकी राय मांगी गई हैं। उनकी प्रतिक्रियाएं मिली जुली रहीं। बाजार नियामक ने आज जारी परिचर्चा पत्र में कहा है, 'जहां तक संभव हो सकता है, भारतीय बाजारों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों के साथ जोड़ना महत्वपूर्ण है ताकि अन्य वैश्विक बाजारों से आ रही वित्तय सूचनाओं को समाहित करने की सुविधा मिल सके।' भारत में इक्विटी कैश मार्केट और एक्सचेंज ट्रेडेड डेरिवेटिव मार्केट सुबह के 9.55 बजे से लेकर दोपहर के 3.30 बजे तक खुला रहता है जो मुद्रा वायदा और जिंस वायदा के कारोबारी समय से कम है। दूसरे देशों के कुछ एक्सचेंजों ने वायदा के लिए 23 घंटे तक का समय अपनाया है। सेबी ने कहा है कि कारोबार की अवधि बढ़ाए जाने से घरेलू बाजार को अंतरराष्ट्रीय बाजार की हलचलों से लाभ उठाने का मौका मिल सकेगा।
