292 परियोजनाओं का शिलान्यास | बीएस संवाददाता/एजेंसियां / लखनऊ July 28, 2019 | | | | |
उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर हुए शिलान्यास समारोह में आज 65,000 करोड़ रुपये की 292 से अधिक औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई। समारोह में उद्योग जगत की हस्तियों ने उत्तर प्रदेश को निवेश का पसंदीदा स्थल बताते हुए आने वाले समय में कई बड़ी परियोजनाओं के साथ राज्य में हजारों करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत को पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का रास्ता उत्तर प्रदेश से ही होकर जाता है। प्रदेश जल्द ही एक लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ केंद्र सरकार के इस महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य में अपना योगदान देगा। रविवार को जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई, उनके पूरा होने पर तीन लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। इनमें कृषि, पर्यटन, एमएसएमई, स्वास्थ्य देखभाल, ऊर्जा, टेक्सटाइल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्रों से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। औद्योगिक गतिविधियों के केंद्र रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश और खासकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ने दूसरे शिलान्यास कार्यक्रम में भी बाजी मारी। इनमें से करीब 150 पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होंगी। पूर्वांचल के हिस्से 38 और बुंदेलखंड में 11 औद्योगिक इकाइयां लगेंगी।
अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने कहा कि उनका समूह उत्तर प्रदेश में 5,500 करोड़ रुपये के नए निवेश की योजना बना रहा है। इनमें से 5,000 करोड़ रुपये बिजली क्षेत्र में और 500 करोड़ रुपये खाद्य प्रसंस्करण में निवेश किए जाएंगे। जिन प्रमुख कंपनियों की परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ उनमें वीवो (7,000 करोड़ रुपये), सैमसंग (1,200 करोड़ रुपये), हायर इंडिया (1,000 करोड़ रुपये), अदाणी समूह (1,821 करोड़ रुपये), ओप्पो मोबाइल (2,000 करोड़ रुपये), लावा (92 करोड़ रुपये), मेदांत अस्पताल नोएडा (1,100 करोड़ रुपये) और पेप्सिको (500 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
|