कॉक्स ऐंड किंग्स की बैंक गारंटी को भुना सकता है आईएटीए | अनीश फडणीस / मुंबई July 24, 2019 | | | | |
बंबई उच्च न्यायालय ने दूर ऑपरेटर कॉक्स ऐंड किंग्स की बैंक गारंटी को भुनाने के लिए इंटरनैशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) को अनुमति दे दी है। कॉक्स ऐंड किंग्स द्वारा आईएटीए की कार्रवाई को चुनौती देने वाली वाणिज्यिक मध्यस्थता याचिका वापस लिए जाने के बाद अदालत ने बैंक गारंटी को भुनाने पर लगाई गई अंतरिम रोक को वापस ले लिया। पिछले महीने कॉक्स ऐंड किंग्स द्वारा वाणिज्यिक पत्रों के भुगतान में चूक किए जाने के बाद आईएटीए ने उसे उधारी पर हवाई टिकटों की बिक्री से निलंबित कर दिया था।
टूर ऑपरेटर ने इस महीने के आरंभ में बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया और वह बैंक गारंटी को भुनाए जाने के खिलाफ अंतरिम राहत हासिल करने में सफल रहा था। उसकी सहायक इकाई ईजीगो1 ने भी इसी मुद्दे पर अदालत का रुख किया और तत्काल राहत हासिल करने में सफल रही। पिछले सप्ताह कॉक्स ऐंड किंग्स और ईजीगो1 ने अदालत को सूचित किया किया कि कंपनियां आईएटीए को मंगलवार तक 107 करोड़ रुपये का भुगतान कर देंगी लेकिन वे ऐसा करने में विफल रहीं। दोनों कंपनियों ने आज अपनी याचिका वापस ले ली लेकिन वे हवाई टिकटों की बिक्री से निलंबित किए जाने संबंधी आईएटीए की पहल को चुनौती दे सकती हैं। याचिका के आधार पर न्यायमूर्ति जीएस कुलकर्णी ने उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी।
|