बंधन बैंक का मुनाफा बढ़ा, 187 शाखाएं खोलेगा | |
नम्रता आचार्य / कोलकाता 07 19, 2019 | | | | |
माइक्रोफाइनैंंस कारोबार में बढ़ोतरी के दम पर बंधन बैंक ने वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में 45.44 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की और बैंक का लाभ 701 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 482 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान बैंंक की लोनबुुक 39.36 फीसदी बढ़ी। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन तिमाही में 10.45 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 10.27 फीसदी रहा था। कुल उधारी के प्रतिशत के तौर पर बैंक का सकल एनपीए 2.02 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 1.26 फीसदी रहा था। बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी सी एस घोष के मुताबिक, सकल एनपीए में बढ़ोतरी आईएलऐंडएफएस को दिए कर्ज के चलते है, जिसने कर्ज भुगतान मेंं चूक की और अगर इस खाते को छोड़ दिया जाए तो सकल एनपीए 1.11 फीसदी होगा। बैंंक ने सितंबर में आईएलऐंडएफएस के कर्ज पर 385 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। शुद्ध एनपीए 0.56 फीसदी रहा, जो पिछले साल 0.64 फीसदी रहा था। इसकी शुद्ध ब्याज आय 36.07 फीसदी बढ़कर 1,411 करोड़ रुपये रही।।
बंधन बैंक के निदेशक मंडल ने इस साल 187 शाखाएं खोलने और 340 डोरस्टेप सर्विस सेंटर खोलने को मंजूरी दी है। अभी कुल शाखाओं की संख्या 999 है और डोरस्टेप सर्विस सेंटर 3014 हैं। पिछले साल आरबीआई ने बंधन बैंक को बिना मंजूरी नई शाखा खोलने पर रोक लगा दी थी और बैंक को घोष का वेतन मौजूदा स्तर पर रखने का आदेश दिया था क्योंकि वह शेयरधारिता के नियमों का पालन करने में नाकाम रहे थे। इस साल बैंंक ने गृह फाइनैंंस के विलय की योजना की घोषणा की थी, जिससे प्रवर्तक की हिस्सेदारी 82 फीसदी से घटकर 61 फीसदी रह जाएगी। आरबीआई ने प्रवर्तक हिस्सेदारी 40 फीसदी पर लाना अनिवार्य किया है।
|