गोदरेज समूह से 300 करोड़ रुपये में ग्रोसरी चेन नेचर्स बास्केट का अधिग्रहण करने के बाद आरपी-संजीव गोयनका समूह (आरपीएसजी) अब इस ब्रांड को कोलकाता में भी पेश करने की तैयारी कर रहा है। आरपीएसजी कोलकाता में अपना पहला प्रमुख स्टोर खोलने के लिए जगह तलाश रहा है। समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका ने कहा कि स्पेंसर्स रिटेल ने नेचर्स बास्केट ब्रांड के तहत 15-20 स्टोर खोलने की योजना बनाई है। स्टोर का आकार 4,000-5,000 वर्ग फुट के बीच होगा और शहर में पहला स्टोर लगभग 10,000 वर्ग फुट के आकार का होगा। उन्होंने कहा, 'हम कोलकाता में इस ब्रांड का विस्तार करने को इच्छुक हैं और पूरे शहर में इसके लिए जगह की तलाश कर रहे हैं।' पूर्व मालिक के अधीन नेचर्स बास्केट ने दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश की थी, लेकिन उसे इसमें काफी कम सफलता मिली थी। गोयनका ने कहा, 'हालांकि अलग ब्रांड-नाम पहले ही पंजीकृत हो चुका है और स्पेंसर्स का बोर्ड इस बारे में अंतिम निर्णय लेगा। मेरा मानना है कि यह नेचर्स बास्केट होना चाहिए।' नेचर्स बास्केट के निजी लेबलों में हेल्दी अल्टरनेटिव्स, एल' एक्सक्लूसिफ और नेचर्स शामिल हैं जो इन नए स्टोरों पर उपलब्ध होंगे। कोलकाता में, स्पेंसर्स की पहले ही अच्छी उपस्थिति है और इस शहर में विभिन्न फॉर्मेट में उसके 37 स्टोर हैं। वर्ष 2005 से परिचालन कर रही नेचर्स बास्केट ताजे फल और सब्जियों से लेकर मछली एवं मांस, ब्रेड, एफएमसीजी, और स्टैपल्स की बिक्री करती है।
