माइंडट्री का शुद्ध मुनाफा 41 फीसदी फिसला | रोमिता मजूमदार / मुंबई July 17, 2019 | | | | |
बेंगलूरु की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइंडट्री का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून 2019 को समाप्त तिमाही में 41.4 फीसदी घटकर 92.7 करोड़ रुपये रह गया जबकि राजस्व 11.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,834.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी हर पैमाने पर बाजार के अनुमान से पीछे रही। क्रमिक आधार पर कंपनी का राजस्व 0.3 फीसदी घटा जबकि शुद्ध लाभ 53.3 फीसदी कम हो गया। माइंडट्री के सीईओ और प्रबंध निदेशक आर रावनन ने कहा, कई तरह की अनिश्चितताओं के बीच हमने स्थिर नतीजे घोषित किए हैं, जो माइंडट्री की अद्भुत ताकत को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने कहा, इस तिमाही में हमने अब तक सबसे ज्यादा अनुबंध पूरे किए, जो बाकी साल की रफ्तार तय करता है। कुछ बाहरी कारक चुनौतियां पेश कर रहे हैं, लेकिन रणनीति पर हमारा ध्यान और क्लाइंटों के साथ मजबूत संबंध हमें वित्त वर्ष 2020 में उद्योग के मुकाबले बेहतर बढ़त हासिल करने का भरोसा देता है।
रुपये के लिहाज से राजस्व साल दर साल के हिसाब से 12.8 फीसदी बढऩे की उम्मीद थी और तिमाही दर तिमाही 0.5 फीसदी। इसके शुद्ध लाभ का अनुमान साल दर साल के हिसाब से 16 फीसदी के दायरे में और तिमाही दर तिमाही के आधार पर 7.5 फीसदी के दायरे में रहने का अनुमान था। माइंडट्री ने मार्च तिमाही में अपने एकीकृत शुद्ध लाभ में साल दर साल के हिसाब से 8.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की थी और यह 198.4 करोड़ रुपये रहा था। जून तिमाही में कंपनी का कर पश्चात लाभ 158.2 करोड़ रुपये रहा। एलऐंडटी की तरफ से अधिग्रहण के बाद यह पहली तिमाही है, जिसके नतीजे घोषित हुए। एलऐंडटी के पास कंपनी की 60.06 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी का एबिटा साल दर साल के हिसाब से 20.3 फीसदी घटा जबकि क्रमिक तौर पर 34.3 फीसदी घटकर 184.1 करोड़ रुपये रह गया। क्रमिक आधार पर एबिटा मार्जिन 520 आधार अंक घटकर 10 फीसदी रह गया।
|