भारत में कोका-कोला के आलाकमान में बदलाव | |
अर्णव दत्ता / नई दिल्ली 07 16, 2019 | | | | |
देश की सबसे बड़ी कोला कंपनी कोका-कोला इंडिया ने अपने शीर्ष प्रबंधन में महत्त्वपूर्ण बदलाव किया है। व्यावसायिक प्रगति और प्रतिभा विकास में निवेश को ध्यान में रखते हुए गुडग़ांव मुख्यालय वाली इस कंपनी ने अपने मुख्य वित्त अधिकारी को बदल दिया है और अपनी उभरती हुई परियोजना के लिए उपाध्यक्ष पद पर नई नियुक्ति की हैं। अब सर्विता सेठी विलय और अधिग्रहण (एमऐंडए) तथा कोक के भारत और दक्षिण-पश्चिम एशिया क्षेत्र के नए उद्यमों की उपाध्यक्ष होंगी। सर्विता 2016 में इस क्षेत्र के लिए कंपनी के वित्त का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बनी थीं। हाल ही में सृजित इस पद पर उनकी नियुक्ति महत्त्वपूर्ण है। अपने नए पद पर वह कंपनी के सभी खास इनक्यूबेटर के लिए जिम्मेदार होंगी जिसमें बाजार के लिए प्रासंगिक नए उत्पादों की अवधारणा, विकास और सफलतापूर्वक शुरुआत शामिल है। इसके अलावा इस जिम्मेदारी में इन नए ब्रांडों या उत्पादों को तब तक बढ़ावा देना भी शामिल है, जब तक किवे सामान्य विपणन और बिक्री टीमों द्वारा प्रबंधित नहीं किए जाते।
चूंकि कोका-कोला ने अपने मुख्य कोला पोर्टफोलियो के अलावा एक साल पहले कारोबार के नए क्षेत्रों की ओर अपना ध्यान केंद्रित किया है, इसलिए तेजी से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे बाजार में कंपनी के भविष्य के विकास की खातिर इसका इनक्यूबेटर मॉडल महत्त्वपूर्ण हो गया है। पिछले दो वर्षों में कोक ने एक्वारिस ग्लूकोचार्ज (10 रुपये में) जैसे नए उत्पाद पेश किए हैं ताकि कोला से परे अपने व्यवसाय को बढ़ाया जा सके और मूल्य के प्रति संवेदनशील उपभोक्ताओं के लिए पूर्ति की जा सके। इस क्षेत्र के कोक के अध्यक्ष टी कृष्णकुमार (केके) ने ऐसे उत्पादों और ब्रांडों को विकसित करने पर जोर दिया है जो बाजार की आवश्यकताओं के अनुरूप होंगे।
केके ने कहा कि वे मानते हैं कि हमारे पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाने और सार्थक रूप से बाजार में प्रवेश के लिए ऐसे कई महत्त्वपूर्ण अवसर हमारे सामने हैं। मजबूत सतत भविष्य के विकास और व्यावसायिक विकास की जरूरतों को पूरा करने के लिए नेतृत्व टीम को मजबूत करने के लिए हमारा निरंतर प्रयास है। यह प्रतिभा विकास में निवेश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का भी समर्थन करता है। केके ने बिजनेस स्टैंडर्ड को पहले बताया था कि इसके अलावा अपनी नई भूमिका में सेठी किसी भी नए अधिग्रहण के लिए जिम्मेदार होंगी। सेठी ने 2008 में कोका-कोला में शामिल होने से पहले लंदन में सेंसबरी और वायाकॉम के लिए काम किया था। सेठी को कॉरपोरेट वित्त में 15 साल से भी ज्यादा का चार्टेटड अकाउंटेंट होने का अनुभव है। वह अपने परिणाम-उन्मुख मस्तिष्क और उपभोक्ता वस्तुओं की कंपनियों के वित्तीय संचालन में अपनी विशेषज्ञता के लिए जानी जाती हैं। असल में इस पेशेवर दुनिया में उनका सफर 1996 में लंदन में वैश्विक ऑडिट और परामर्श कंपनी प्राइसवाटरहाउस कूपर (पीडब्ल्यूसी) के ऑडिट प्रबंधक के रूप में शुरू हुआ था।
|