डीएचएफएल को मिलेगा मौका | हंसिनी कार्तिक / मुंबई July 02, 2019 | | | | |
आवास ऋण मुहैया कराने वाली कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनैंस कॉर्पोरेशन (डीएचएफएल) को संकट से उबारने के लिए कोशिशें जोर-शोर से चल रहीं हैं। कर्जदाताओं ने डीएचएफएल को दिए अपने ऋणों के पुनर्गठन के लिए सोमवार को पहले चरण की बैठक की। बैठक की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि बैंकर डीएचएफएल को नई रकम देने के लिए तैयार लग रहे हैं। यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की अगुआई में बैंकों के समूह ने डीएचएफएल में फंसी अपनी रकम को गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में तब्दील होने से बचाने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की। जानकार सूत्र ने कहा, 'चूंकि, पूरा मामला नकदी से जुड़ा है और कारोबारी विफलता कोई मसला नहीं है, इसलिए बैंक डीएचएफएल को नई रकम देने से नहीं हिचकिचा रहे हैं।' बैंकों का समूह कंपनी को अगले एक साल के दौरान 12,000 से 18,000 करोड़ रुपये कर्ज दे सकता है। यह रकम 1,000-1,500 करोड़ रुपये की मासिक किस्त के तौर पर दी जा सकती है।
सितंबर 2018 में गंभीर नकदी संकट के कारण डीएचएफएल पिछले छह महीने से ऋण आवंटित नहीं कर पा रही है। इस पूरी कवायद की पुख्ता जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कंपनी को नए ऋण देने पर बैंकों के सकारात्मक रुख की पुष्टिï की और कहा कि ऐसा करना पूरी तरह 7 जून 2019 के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के प्रावधान की जद में होगा। सूत्र ने कहा, 'बैंक ऋण देने से पहले उन कुछ परिसंपित्तयों की पहचान करेंगे, जिनके एवज में नई राशि दी जाएगी।' कंपनी सूत्रों के अनुसार डीएचएफएल पर बैंकों का 38,000 करोड़ रुपय बकाया है, जबकि गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) में करीब 37,000 करोड़ रुपये लगे हुए हैं। इनमें 10,000 करोड़ रुपये मूल्य के खुदरा एनसीडी पर 2024 तक भुगतान करना होगा। पिछले तीन महीनों में बैंकों को 40,000 करोड़ रुपये का भुगतान करने के बाद माना जा रहा है कि डीएचएफएल के पास 80,000 करोड़ रुपये परिसंपत्ति आधार है, जिसमें 50 प्रतिशत खुदरा आवासीय ऋण हैं।
कंपनी ने मार्च 2019 तिमाही के नतीजों की घोषणा अभी तक नहीं की है। इस वजह से इसकी वित्तीय स्थिति की पुख्ता जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है। सूत्रों ने कहा कि इंटर-क्रेडिटर समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए 6 जुलाई तक का समय है। 10 जुलाई को समाधान योजना औपचारिक तौर पर कर्जदाताओं की बैठक में रखी जाएगी। समाधान योजना का क्रियान्वयन 25 सितंबर तक होना है। यह भी समझा रहा है कि बैंक डीएचएफएल के ऋण खातों की गुणवत्ता की जांच कर रहे हैं। संभव हुआ तो बैंकों का समूह डीएचएफएल की परिसंपत्तियों की परिपक्वता समय से मिलान करने के लिए मौजूदा ऋणों की अवधि बढ़ा सकता है।
|