सेना के लिए वाहन बनाने के लिए महिंद्रा समूह की इकाई महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स ने फरीदाबाद में एक संयत्र का उद्धाटन किया है। महिंद्रा स्पेशल मिलिट्री व्हीकल्स कुल 6 एकड़ में फैला हुआ है, जहां सेना के लिए विशेष तौर पर वाहनों का निर्माण किया जाएगा। महिंद्रा समूह के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आनंद महिंद्रा ने बताया कि इस केंद्र में विश्वस्तरीय तकनीक मौजूद होंगी, जहां सेना के लिए उच्चस्तरीय वाहनों का निर्माण किया जाएगा। उनके मुताबिक, एमएसएमवी से महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स को मजबूती मिलेगी और कंपनी के लिए यह बेहतर अवसर लेकर आएगा। इस केंद्र में सशस्त्र सेना, अर्ध सैनिक बलों और पुलिस के लिए खास तौर से वाहनों को निर्माण किया जाएगा। इन वाहनों को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जाएगा, ताकि वाहनों को हथियारों आदि से भी लैस किया जा सके। महिंद्रा के मुताबिक, इस केंद्र में सालाना 500 वाहनों को तैयार करने की क्षमता होगी। जिसमें बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो, बोलेरे, रक्षक, बुलेटप्रूफ टूरिस्ट बस आदि वाहनों को तैयार किया जाएगा। इस संयंत्र में शोध और विकास की सुविधा भी होगी।
