पेटीएम ने भुगतान व्यवस्था पर दिया जोर | करण चौधरी / बेंगलूरु June 12, 2019 | | | | |
गूगल पे के साथ-साथ अन्य प्रमुख कंपनियों की ओर से बढ़ती प्रतिस्पर्धा रोकने और शीर्ष पर बने रहने की कोशिश के तहत डिजिटल भुगतान सेवा प्रदान करने वाली कंपनी पेटीएम ने आज कृत्रिम बुद्धि (एआई) पर आधारित राउटर शुरू करने की घोषणा की। इससे व्यापारियों को भुगतान की अधिक सफलता दर हासिल करने में मदद मिलेगी। इस भुगतान व्यवस्था से यह सुनिश्चित होगा कि लेनदेन का अधिकतम भाग इसके जरिये ही हो। पेटीएम ने यह भी कहा कि वह इस साल चौथी और पांचवीं श्रेणी वाले शहरों में पेटीएम क्यूआर का विस्तार करने के लिए 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी उन समस्याओं को दुरुस्त करने की कोशिश कर रही है जिनका सामना उसके व्यापारियों को मोबाइल वॉलेट पर भुगतान के समय करना पड़ता है। पेटीएम पेमेंट गेटवे के उपाध्यक्ष पुनीत जैन ने कहा, 'पेटीएम पेमेंट गेटवे बैंक ओटीपी का तीव्र संसाधन प्रदान करता है और बैंक पृष्ठों में सुधार भी करता है। इस इंजन की अल्गोरिद्म स्वचालित रूप से प्रत्येक कार्ड बिन और प्रत्येक बैंक की सफलता दर की गणना करता है जिससे भुगतान ट्रैफिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एग्रीगेटर की ओर चला जाता है जिससे बिल्कुल वास्तविक समय में भुगतान के अलग-अलग तरीकों की सुविधा मिलती है।'
कंपनी वित्त वर्ष 20 के अंत तक अपने प्लेटफॉर्म पर किए जाने वाले लेनदेन में दोगुनी वृद्धि की उम्मीद कर रही है। पेटीएम का दावा है कि उसके पेमेंट गेटवे में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। यह हर महीने 40 करोड़ से अधिक लेनदेन करती है जो इस बाजार के किसी भी भागीदार की तुलना में पांच गुना ज्यादा है। आईआरसीटीसी, जोमैटो, ओयो, स्विगी, अर्बनक्लैप, पीवीआर, डोमिनोज और यहां तक कि जियो भी इस गेटवे का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता हैं।
|