एम्बेसी समूह के बाद बेंगलूरु की एक और डेवलपर कंपनी आरएमजेड मुंबई के रियल एस्टेट बाजार में प्रवेश करने की संभावना तलाश रही है। सूत्रों ने बताया कि मिंडा परिवार की कंपनी आरएमजेड कॉर्प मुंबई के ओंकार रियल्टर्स ऐंड डेवलपर्स से बांद्रा और महालक्ष्मी में वाणिज्यिक इमारत खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। सूत्रों के अनुसार आरएमजेड 60 से 70 लाख वर्ग फुट स्पेस वाली इमारत खरीदने की संभावना देख रही है जिसकी कीमत करीब 1,800 से 2,000 करोड़ रुपये हो सकती है। आरएमजेड के चेयरमैन राज मिंडा ने कहा कि अभी इस बारे में बातचीत चल रही है। इस बारे में ओंकार को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं आया। पिछले हफ्ते एम्बेसी समूह ने इंडियाबुल्स रियल एस्टेट में 14 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी और कंपनी इंडियाबुल्स रियल एस्टेट के प्रवर्तक समीर गहलोत की कुल 28 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की संभावना तलाश रहा है। इस अधिग्रहण के बाद एम्बेसी समूह देश भर में विस्तार की योजना बना रहा है। कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी समर्थित आरएमजेड ने भी कई वाणिज्यिक संपत्तियां खरीदी हैं और देश भर में विस्तार पर ध्यान लगा रही है। इससे पहले एस्सार समूह से इक्विनॉक्स बिज़नेस पार्क खरीदा था लेकिन बाद में इससे हट गई। इस साल की शुरुआत में आरएमजेड ने हैदराबाद की एक सीमेंट कंपनी से 17 लाख वर्ग फुट स्पेस का विकास अधिकार खरीदा था। इसके साथ ही कंपनी ने फार्मा कंपनी हिट्रो समूह से भी 30 लाख वर्ग फुट ऑफिस परियोजना का अधिग्रहण किया था। प्रमुख शहरों में आरएमजेड की करीब 1.5 करोड़ वर्ग फुट परियोजना निर्माणाधीन हैं और 1.6 करोड़ वर्ग फुट परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। ओंकार मुंबई में स्लम पुनर्वास क्षेत्र की बड़े डेवलपरों में से एक है।
