अदाणी ग्रीन बॉन्डों से जुटाएगी 50 करोड़ डॉलर | एजेंसियां / नई दिल्ली May 31, 2019 | | | | |
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने आज कहा कि उसकी तीन सहायक कंपनियों के बोर्डों ने 50 करोड़ डॉलर (करीब 3,490 करोड़ रुपये) के डॉलर मूल्य वाले बॉन्ड जारी करने के लिए कीमत, अवधि और अन्य नियम एवं शर्तों को मंजूरी दे दी। बीएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक अदाणी ग्रीन एनर्जी, परमपूज्य सोलर एनर्जी प्राइवेट और प्रयत्न डेवलपर्स प्राइवेट ने 50 करोड़ डॉलर के बॉन्ड जारी करने के फैसले को मंजूरी दे दी है। ये बॉन्ड डॉलर मूल्य में होंगे। इसमें कहा गया, 'निर्गमकर्ताओं (तीनों सहायक कंपनियों) ने आरबीआई के दिशानिर्देशों के मुताबिक निर्गम से प्राप्त होने वाली राशि का अपने बाह्य वाणिज्यिक उधारी ऋण चुकाने, शेष राशि के पूंजीगत व्यय, परियोजना से संबंधित अन्य देनदारियों या कंपनी की अन्य सहायक कंपनियों को ऋण देने में इस्तेमाल करने की योजना बनाई है।'
इसमें कहा गया है कि ये बॉन्ड सिंगापुर एक्सचेंज सिक्योरिटीज ट्रेडिंग लिमिटेड (एसजीएक्स-एसटी) और इंडिया इंटरनैशनल एक्सचेंज (आईएफएससी) पर सूचीबद्ध होंगे। इन बॉन्डों का आवंटन 10 जून, 2019 को होगा और ये 10 दिसंबर, 2024 को परिपक्व होंगे। बीएसई को दिए ब्योरे में कहा गया है कि निर्गमकर्ताओं ने निर्गम के लिए नियुक्त प्रबंधकों के साथ सबस्क्रिप्शन एग्रीमेंट किया है।
|