कांग्रेस अध्यक्ष के विकल्प पर चर्चा | अर्चिस मोहन / May 27, 2019 | | | | |
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष का पद छोडऩे के रुख पर अड़े हुए हैं। ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता कुछ अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। इन विकल्पों में नेताओं का एक अध्यक्ष मंडल बनाने का विचार भी शामिल है जो पार्टी के रोजमर्रा के मामले देखेंगे। कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक सोमवार को राहुल गांधी ने सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इनकार कर दिया जिन्हें यह उम्मीद थी कि वे उनके निर्णय को बदलने के लिए उनसे आग्रह कर पाएंगे। राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में अध्यक्ष पद छोडऩे की घोषणा की थी।
राहुल गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और के सी वेणुगोपाल से मुलाकात में उनसे कहा कि पार्टी को गैर-गांधी परिवार से अपना नेता चुनना चाहिए। पार्टी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी देश भर में यात्रा करना चाहते हैं और भविष्य में आम जनता से जुड़े मुद्दों को संसद के भीतर और बाहर उठाएंगे। सूत्रों का कहना है कि गांधी परिवार से बाहर के व्यक्ति को राहुल गांधी का उत्तराधिकारी ढूंढने की प्रक्रिया से पार्टी का संकट ज्यादा गहरा सकता है क्योंकि पार्टी नेतृत्व के लिए किसी एक नाम पर सहमति बनने की संभावना नहीं दिखती है। हालांकि पार्टी के एक वर्ग का मानना है कि नेताओं का अध्यक्ष मंडल बनाना आगे के लिए एक नई राह हो सकती है जिसमें युवा और वरिष्ठ नेता शामिल हों।
मीडिया को दिए बयान में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आग्रह किया कि मीडिया किसी अटकलबाजी और अनुमान में न फंसे और कांग्रेस पार्टी के आगे के कदमों का इंतजार करे। सुरजेवाला ने मीडिया सहित सबसे यह अपील की है कि वे कांग्रेस कार्यसमिति की बंद कमरे में होने वाली बैठक की शुचिता का सम्मान करें और मीडिया के एक धड़े में चल रही अफवाहें, अटकलें और अनुमान अनावश्यक है। राहुल गांधी और उनके इस बयान पर कि कुछ नेताओं ने अपने बेटों के राजनीतिक करियर को बढ़ावा देने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई, सुरजेवाला ने कहा कि किसी खास व्यक्ति की भूमिका के बजाय कांग्रेस कार्यसमिति में पार्टी के प्रदर्शन और पार्टी की चुनौतियों पर सामूहिक रूप से विचार हुआ।
सोमवार को भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों का इस्तीफा जारी रहा। पंजाब और झारखंड कांग्रेस समिति के प्रमुखों सुनील जाखड़ और अजय कुमार ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वेणुगोपाल और पटेल से मिले। राहुल ने भले ही सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात नहीं की लेकिन उन्होंने सोमवार सुबह देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया और वह उनके समाधि स्थल पर एक प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए।
|