सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएचईएल का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 49.33 फीसदी बढ़कर 682.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आमदनी बढऩे से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 457.17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 10,418.03 करोड़ रुपये हो गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,351.07 करोड़ रुपये थी। बीते वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का एकल शुद्ध लाभ बढ़कर 1,215.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 806.60 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की एकल कुल आय बढ़कर 31,026.59 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 29,507.28 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का एकीकृत मुनाफा बढ़कर।,009.16 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 438.19 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष में कंपनी की एकीकृत आय बढ़कर 31,029.17 करोड़ रुपये रही जो 2017-18 में 29,506.72 करोड़ रुपये थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने 1.20 रुपये प्रति शेयर या 60 फीसदी के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। कंपनी दो रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 80 पैसे प्रति शेयर यानी 40 फीसदी का अंतरिम लाभांश दे चुकी है। इमामी का शुद्ध लाभ घटा ग्रामीण बाजार से कमजोर मांग, नकदी किल्लत और कच्चे माल में तेजी के कारण इमामी लिमिटेड का शुद्ध लाभ 31 मार्च 2019 को समाप्त तिमाही के दौरान 6.09 फीसदी घटकर 56.09 करोड़ रुपये रह गया। तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व 3.67 फीसदी बढ़कर 639.64 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में कंपनी ने 616.97 करोड़ रुपये के परिचालन राजस्व पर 59.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसके घरेलू कारोबार ने 3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की और उसे ठंडा तेल, पाउडर एवं डिऑडरेंट की बिक्री में नरमी का झटका लगा। हालांकि केश किंग, बोरो प्लस, 7 ऑयल इन वन और स्वास्थ्य सेवा श्रेणी में दो अंकों की वृद्धि रही। तिमाही के दौरान कंपनी का सकल मार्जिन 440 आधार अंकों की गिरावट के साथ 60.8 फीसदी और एबिटा मार्जिन 390 आधार अंकों की गिरावट के साथ 24.2 फीसदी रहा। पिछली तिमाही के मुकाबले कच्चे माल की लागत में 12.04 फीसदी का इजाफा हुआ। कोलगेट पामोलिव का शुद्ध लाभ बढ़ा टूथपेस्ट, ब्रश जैसे रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी कोलगेट पामोलिव इंडिया लि. का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 4.67 फीसदी बढ़कर 197.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 188.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बंबई स्टॉक एक्सचंंज को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 5.67 फीसदी बढ़कर 1,146.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,085.06 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 885.16 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 824.45 करोड़ रुपये से 7.36 फीसदी अधिक है। पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का शुद्ध लाभ 15.17 फीसदी बढ़कर 775.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष के दौरान 673.37 करोड़ रुपये था। कंपनी के उसके निदेशक मंडल ने 1 रुपया अंकित मूल्य के शेयर पर 8 रुपये प्रति शेयर का विशेष तीसरा अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। अदाणी गैस का शुद्ध लाभ करीब दोगुना हुआ अदाणी गैस लिमिटेड का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 91 फीसदी बढ़कर 75.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बिक्री अधिक रहने से कंपनी के मुनाफे में तेजी आई। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की जनवरी से मार्च तिमाही में उसे 39.65 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी ने कहा है कि अदाणी गैस का कारोबार 24 फीसदी बढ़कर 494 करोड़ रुपये हो गया।
