शुक्रवार को 5 फीसदी की उछाल दर्ज करने के बाद आज सेंसेक्स 37 अंकों की बढ़त लेकर 8794 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में तेजी का रुख बरकरार रहा लेकिन इसके पश्चात सूचकांक लाल निशान पर आकर कारोबारी दिन के निचले स्तर 8697 अंकों पर फिसल गया। हालांकि, रियल्टी शेयरों में हुई तेज लिवाली के चलते सेंसेक्स में फिर सुधार का रुख दिखाई देने लगा। अन्य वैश्विक शेयर बाजारों से मिल रहे अच्छे संकेतों ने अन्य शेयरों की ओर भी लिवाली का रुख किया। अंततः सेंसेक्स 194 अंकों की बढ़त लेकर 8951 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।
