कम हुआ यूको बैंक का शुद्ध नुकसान | बीएस संवाददाता / कोलकाता/मुंबई May 14, 2019 | | | | |
यूको बैंक का शुद्ध नुकसान मार्च में समाप्त तिमाही में करीब 1,552 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,134 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में बैंक ने 999 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान दर्ज किया था। पूरे वित्त वर्ष में बैंक का शुद्ध नुकसान 4,321 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2018 में 4,436 करोड़ रुपये रहा था। बैंक के प्रबंध निदेशक व सीईओ ए के गोयल ने कहा, हमें इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में सुधार और पीसीए से बाहर आने की उम्मीद है। बैंक रिकवरी और चालू व बचत खाते पर ध्यान केंद्रित करेगा।
तिमाही के दौरान एनपीए के लिए बैंक का प्रावधान 2,602 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,134 करोड़ रुपये रहा था। सकल एनपीए का प्रतिशत कुल उधारी का 25 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 24.64 फीसदी रहा था। शुद्ध एनपीए अनुपात 9.72 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 13.10 फीसदी रहा था। पिछली तिमाही में सरकार ने बैंक में 3,330 करोड़ रुपये की पूंजी डाली।
यूनियन बैंक का शुद्ध नुकसान बढ़ा
उच्च प्रावधान के चलते यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध नुकसान मार्च तिमाही में बढ़कर 3,370 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में बैंक का शुद्ध नुकसान 2,583 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2019 मेंं इसका शुद्ध नुकसान 2,948 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने 5,247 करोड़ रुपये का नुकसान भी उठाया है। नुकसान के बावजूद यूनियन बैंक का शेयर आज बीएसई पर 4.2 फीसदी की उछाल के साथ 79 रुपये पर बंद हुआ।
|