हीरो मोटोकॉर्प करेगी 1,500 करोड़ रुपये पूंजीगत खर्च | भाषा / नई दिल्ली May 13, 2019 | | | | |
दोपहिया बनाने वाली दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने चालू वित्त वर्ष के लिए पूंजीगत व्यय को दोगुना करके 1,500 करोड़ रुपये कर दिया है। कंपनी ने अपने उत्पादों को उन्नत करके बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप बनाने और आंध्र प्रदेश में आगामी संयंत्र को ध्यान में रखते हुए पूंजीगत खर्च में इजाफा किया है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पूंजी का उपयोग नए उत्पादों के विकास में भी किया जाएगा। हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) निरंजन गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, हमने इस वित्त वर्ष के लिए 1,500 रुपये के पूंजीगत खर्च का लक्ष्य रखा है। इसका इस्तेमाल आंध्र प्रदेश के संयंत्र, बीएस-6 मानकों के अनुरूप अपने उत्पादों को उन्नत करने और नए उत्पादों के विकास में किया जाएगा। कंपनी ने 2018-19 के लिए पूंजीगत व्यय के रूप में 700 करोड़ रुपये का बजट रखा था।
हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत पकड़ बनाने के लिए दो नए स्कूटर भी पेश किए। कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस मैस्ट्रो एज 125 पेश की। इसकी शोरूम कीमत 62,700 रुपये है। कंपनी का दावा है कि यह देश का पहला स्कूटर है, जिसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक है। बिना फ्यूज इंजेक्शन तकनीक वाली मेस्ट्रो एज 125 के संस्करणों की कीमत क्रमश: 58,500 रुपये और 60,000 रुपये (दिल्ली के शोरूम में कीमत) है। कंपनी के 110 सीसी प्लेजर प्लस भी पेश किया।
|