एस्सेल समूह के शेयरों में गिरावट | जश कृपलानी औरविवेट सुजन पिंटो / मुंबई May 08, 2019 | | | | |
रिलायंस म्युचुअल फंड ने कर्ज के बदले रखे एस्सेल समूह के शेयर बेच दिए, जिससे एस्सेल की कंपनियों के शेयरों में आज 2 से लेकर 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। सूत्रों ने कहा कि फंड हाउस ने प्रवर्तकों के गिरवी शेयरों को बेचकर अपने कर्ज के 400 करोड़ रुपये वसूले हैं। इन शेयरों को प्रवर्तक ने जमानत के तौर पर फंड हाउस के पास रखा था। ऋणदाता समूह पर शेयर बिक्री प्रक्रिया में तेजी लाने का दबाव बना रहे हैं। ज़ी एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी पुनीत गोयनका ने कहा कि शेयर बिक्री पर काम चल रहा है और छह से आठ हफ्ते में इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार रिलायंस एमएफ ने एस्सेल समूह के प्रवर्तकों के साथ यथास्थिति वाले समझौते से दूर रहने का निर्णय किया है, जबकि अधिकतर ऋणदाताओं ने प्रवर्तकों को कर्ज का भुगतान करने के लिए सितंबर 2019 की मोहलत दी है। इस समझौते के तहत ऋणदाता इस अवधि में समूह की कंपनियों के गिरवी शेयर नहीं बेचेंगे। सूत्रों ने बताया कि म्युचुअल फंड चाहता है कि एस्सेल समूह परिसंपत्तियों की बिक्री योजना में तेजी लाए और जरूरत पडऩे पर सुभाष चंद्रा और उनके परिवार जितने मूल्यांकन की उम्मीद कर रहे हैं, उससे कम मूल्यांकन पर बोली आने पर भी उसे कबूल कर ले।
फंड हाउस के एक मुख्य कार्याधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, 'हम प्रवर्तकों पर बिक्री प्रक्रिया में तेजी लाने का दबाव बना रहे हैं क्योंकि उनके यूनिट धारकों का इसमें पैसा फंसा है। हमने उम्मीद से कम मूल्यांकन पर भी संपत्तियां बेचने का विकल्प खुला रखने को कहा है।' पिछले दो दिनों से एस्सेल समूह की कंपनियों के शेयरों में 3 से लेकर 14 फीसदी की गिरावट आई है और प्रमुख कंपनी ज़ी एंटरटेनमेंट का शेयर इस दौरान सबसे ज्यादा लुढ़का है। ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर में गिरावट के साथ ही बड़ी मात्रा में उसकी खरीद-बिक्री हुई। आज 6.72 करोड़ शेयरों की खरीद-बिक्री हुई, जो ज़ी एंटरटेनमेंट के 6 माह के औसत शेयर कारोबार का सात गुना है। डिश टीवी के शेयर में भी छह माह के औसत से करीब दोगुना कारोबार हुआ। दो दिन में डिश टीवी में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। ज़ी के शेयरों की बिक्री में बाधा और ऑडिटर संबंधित मसलों पर ऋणदाताओं की चिंता से शेयरों में गिरावट आ रही है। हालांकि समूह ने इन दोनों दावों को बेबुनियाद बताया है। समूह ने कहा कि मंगलवार को गिरवी शेयरों की बिक्री नहीं हुई है।
|