ईडी ने राजीव कोछड़ से की पूछताछ | श्रीमी चौधरी / नई दिल्ली April 29, 2019 | | | | |
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अविस्टा एडवायजरी समूह के मुख्य कार्याधिकारी एवं आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोछड़ के देवर राजीव कोछड़ से सोमवार को दूसरे दिन भी पूछताछ की। यह पूछताछ फरवरी में पीएमएलए के तहत दर्ज आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन ऋण मामले में की गई। ईडी ने राजीव कोछड़ को समन जारी किया था और उन्हें 30 अप्रैल को पेश होने का आदेश दिया था। प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा, 'उनसे (राजीव) पूछताछ तीन-चार दिन तक बरकरार रहेगी।'
इस बीच, चंदा कोछड़ और उनके पति दीपक कोछड़ ने व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए ईडी से 10 दिन की मोहलत मांगी। अधिकारी ने कहा कि ईडी ने उनके इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और इस दंपती को 11 मई को पेश होने को कहा है। इससे पहले दीपक और चंदा कोछड़ को 30 अप्रैल और 3 मई को पेश होने को कहा गया था। इस बारे में राजीव कोछड़ को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला है। ऋण पुनर्गठन में दक्षता रखने वाले सिंगापुर स्थित अविस्टा ने आईसीआईसीआई के कई उधारकर्ताओं के लिए सलाहकार की जिम्मेदारी निभाई है, जिनमें वीडियोकॉन, खासकर विदेशी मुद्रा में परिवर्तनीय बॉन्डों (एफसीसीबी) के संबंध में भी शामिल है। ईडी अविस्टा और उसकी विदेशों में अन्य सहायक इकाइयों के कई दस्तावेजों की जांच कर रही है।
राजीव कोछड़ से उन कंपनियों/ट्रस्टों की सूची जैसे विवरण मुहैया कराने को कहा गया है जो उन्होंने 1995 से भाई दीपक कोछड़ या अन्य कंपनियों में निदेशकों के साथ मिलकर स्थापित की थीं। इसके अलावा, उनसे भारत और देश से बाहर चल और अचल संपत्तियों की सूची के साथ साथ उनकी कंपनियों की बैलेंस शीट, लाभ और नुकसान वाले खातों और कर विवरण सौंपने को भी कहा गया है। यह विवाद जांच एजेंसी को कोछड़ बंधुओं के बारे में सिंगापुर की व्हिसिल-ब्लोअर का पत्र मिलने के बाद सुर्खियों में आया।
निजी कंपनियों को संदिग्ध रूप से ऋण मंजूरी करने के लिए कोछड़ परिवार, वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज, धूत और अन्य के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकती के बाद प्रवर्तन एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है। आयकर विभाग भी इस मामले में समान रूप से जांच कर रहा है। आयकर अधिकारी इस मामले के संबंध में दीपक कोछड़ से पूछताछ पहले ही कर चुके हैं।
|