माइंडट्री के अधिग्रहण की एलऐंडटी की बोली के नतीजे चाहे जो हों, मध्यम आकार वाली आईटी सेवा कंपनी ने कहा है कि वह बाजार के मुकाबले तेज गति से आगे बढऩे पर ध्यान केंद्रित करेगी और पहले के मुकाबले 1 अरब डॉलर का राजस्व तेजी से अर्जित होगा। बेंगलूरु मुख्यालय वाली कंपनी ने भारतीय आईटी सेवा कंपनियों के मुकाबले सबसे तेज गति से 10 करोड़ राजस्व अर्जित किया है और हाल में समाप्त हुए वित्त वर्ष में 1 अरब डॉलर के राजस्व का आंकड़ा पार किया, जो उसके परिचालन का 20वां साल था। माइंडट्री के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी रोस्तो रावनन ने कहा, निश्चित तौर पर हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगला एक अरब रुपये का राजस्व तेजी से हासिल होगा और इसमें किसी तरह का संदेह नहीं है। पिछले तीन साल से इस फर्म आला अधिकारी रहे रावनन ने कहा कि एलऐंडटी की तरफ से कंपनी की बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण वाले कदम से वरिष्ठ नेतृत्व टीम परेशान नहीं हुई है। एक ओर जहां निदेशक मंडल और चेयरमैन कृष्णकुमार नटराजन शेयरधारकों से जुड़े मसलों (एलऐंडटी की बोली से संबंधित) का प्रबंधन कर रहे हैं, वहीं रावनन समेत बाकी टीम कारोबार के विस्तार और ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से समाधान मुहैया कराने में होने वाली समस्या का समाधान कर रही है।रावनन ने कहा, हमें कैसे पता चलेगा कि एलऐंडटी की पेशकश का क्या होगा? चाहे इसके जो भी निहितार्थ हों, अभी हमारे पास काम है और हम इसे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। रावनन साल 1999 में 27 साल की उम्र में कंपनी खड़ी करने में नौ अन्य लोगों के साथ थे। उन्होंने कहा, आप इसे इस तरह से देखिये। एलऐंडटी बिना किसी जांच परख ( ड्यू डिलिजेंस) के 10,500 या 11,000 करोड़ रुयये लगाने की इच्छुक है। यह कारोबार की ताकत बताता है, जिसे हमने खड़ा किया है और इस पर हम अपना ध्यान बनाए हुए हैं। जब हम इससे ध्यान हटाएंगे, इतनी कीमत सामने नहीं आएगी। हमारा काम अच्छे नतीजे पेश करना है और हम ऐसा करेंगे।रावनन ने कहा, माइंडट्री के लिहाज से कंपनी ने आगामी वर्षों के लिए रणनीति का खाका खींचा है, जिसमें करीब 3-4 ट्रैक के इर्द-गिर्द घूमता है। पहला, व्यक्ति केंद्रित कंपनी के बजाय सॉल्युशंस केंद्रित बनना और इसके लिए मजबूत बौद्धिक संपदा की अगुआई वाला कारोबारी मॉडल बनाना। इससे कंपनी को कीमत के मामले में बेहतर प्रीमियम हासिल करने में मदद मिलेगी और लाभ में सुधार होगा, जिसमें अगले कुछ वर्षों में कम के कम 200 आधार अंकों की बढ़त की गुंजाइश है। रावनन ने कहा, मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी 3,000 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी, जिसमें 2,300 नए ग्रैजुएट होंगे।
