गर्मियां शुरू होते ही दिल्ली में पारा 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। पारा चढऩे के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। इस सप्ताह बिजली की मांग करीब 21 फीसदी बढ़ चुकी है। आगे भी मौसम गर्म रहने के अनुमान के बीच बिजली की मांग में इजाफा होगा। हालांकि दिल्ली में अभी बिजली कटौती जैसी स्थिति नहीं दिख रही है। दिल्ली में इस साल बिजली की अधिकतम मांग 7,400 मेगावॉट तक जा सकती है। पिछले साल अधिकतम मांग 7,016 मेगावॉट दर्ज की गई थी।
दिल्ली ट्रांसको के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस सप्ताह सोमवार को दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 4,588 मेगावॉट थी, जो गुरुवार को बढ़कर 5,552 मेगावॉट तक पहुंच गई। शुक्रवार शाम को बिजली की अधिकतम मांग 5,300 मेगावॉट थी। इस साल अप्रैल में बीते अप्रैल के मुकाबले बिजली की मांग ज्यादा बढ़ी है। डिस्कॉम अधिकारियों के मुताबिक बिजली की अधिकतम मांग की पूर्ति करने के लिए इंतजाम किए गए हैं।