एफ सीआई को मंडियों से बिना देरी किए गेहूं उठाने का निर्देश | बीएस संवाददाता / जालंधर April 24, 2019 | | | | |
पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को नमी की 12 प्रतिशत से कम मात्रा वाला गेहूं बिना किसी देरी के उठाने को कहा है। मुख्यमंत्री संगरूर से फरीदकोट जा रहे थे, लेकिन अचानक उन्होंने बीच में मंडी का दौरा किया और स्वयं अनाज में नमी की मात्रा की जांच की। उन्होंने एफसीआई को मंडियों में आने वाला गेहूं तत्काल उठाने के लिए कहा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दैनिक आधार पर गेहूं खरीद पर नजर रखने के लिए कहा। उन्होंने खरीद प्रक्रिया में आने वाली कोई भी बाधा प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का निर्देश दिया।
इसी बीच, कुछ किसानों ने शिकायत की थी कि एफसीआई उनसे गेहूं नहीं खरीद रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंडी में खरीदारी का काम देख रहे एफसीआई निरीक्षक को तुरंत बुलाया और उन्हें इस दिशा में तत्काल कदम उठाने के लिए कहा। पिछले सप्ताह में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था और चालू सत्र में खरीद प्रक्रिया में कुछ ढील दिए जाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राज्य में गेहूं को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम भेजने का भी आग्रह किया था।
इस बीच, 23 अप्रैल तक राज्य भर की मंडियों में 16.11 लाख टन गेहूं आने की खबर मिली है। इनमें सरकार 12.86 लाख टन गेहूं खरीद चुकी है। खबर है कि मंगलवार को पंजाब की मंडियों में 7.16 लाख टन गेहंू की आवक हुई, जबकि बुधवार को 10 लाख टन गेहूं आने की उम्मीद की जा रही थी। सरकारी एजेंसियां 3 लाख टन गेहूं उठा चुकी हैं और इस मद में किसानों को 258 करोड़ रुपये भुगतान भी कर चुकी हैं।
|