लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाराणसी समेत पूर्वांचल में बढ़ते मुद्रा प्रवाह को लेकर इस बार आयकर विभाग विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा सख्त है। इस पर लगाम लगाने के लिए विभाग ने विशेष निगरानी दल (स्पेशल सर्विलांस टीम) का गठन कर उसे पूर्वांचल के 25 जिलों में तैनात किया है। निगरानी दल के अधिकारी चांदी, सोना और नगद के साथ ही बैंकों के खातों के हर लेनदेन पर भी कड़ी नजर रखेंगे। पूर्वांचल में छठे और सातवें चरण में मतदान होना है। विभाग के अधिकारी ने बताया कि चुनाव में कालेधन के इस्तेमाल को रोकने के लिए पूर्वांचल के जिलों में आयकर विभाग का दल रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, हवाई अड्डे, टोल टैक्स के अलावा होटलों बाजारों पर भी नजर रखे हुए है। जो लोग चुनाव में वोट लेने के लिए बड़े पैमाने पर नगद रुपये जमा कर रखे हैं उनकी जानकारी गुप्तचरों से एकत्रित की जा रही है। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए नकद, मुर्गा, शराब या फिर कपड़े बांटने के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान है। विभाग के अधिकारी गिरिराज पारिख ने बताया कि टीम ने तैनाती के साथ ही काम करते हुए रायबरेली से करीब 19 लाख रुपये कीमत की 40 किलो चांदी बरामद किया है। फर्जी ईमेल से सतर्क रहें आयकर विभाग ने कारोबारियों से इन दिनों फर्जी ई-मेल से सतर्क रहने को कहाा है। जालसाजों द्वारा कारोबारियों को रुपये कटने की ई-मेल के साथ आयकर विभाग के नाम से चालान भेजा जा रहा है। ऐसे लिंक से सावधान रहें क्योंकि आयकर विभाग इस तरह का कोई लिंक नहीं भेजता है। ऐसे ईमले पर बिल्कुल ध्यान न दें।
