नेटफ्लिक्स पिछले कुछ समय से भारत में अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने और एक ऐसा कारोबारी मॉडल तैयार करने की कोशिश रही है जिससे बाजार में अन्य वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं से मिल रही प्रतिस्पर्धा का सामना करते हुए ग्राहकों को कम कीमत पर सेवाएं मुहैया कराई जा सके। लगता है कि कंपनी को अब इसका समाधान मिल गया है जो केवल मोबाइल पर कम कीमत वाली सेवाएं होंगी। हालांकि कंपनी ने कहा है कि इस मॉडल की जांच-परख अभी भी जारी है। नेटफ्लिक्स के मुख्य उत्पाद अधिकारी ग्रेग पीटर्स ने विश्लेषकों से बातचीत में कहा, 'मैं समझता हूं कि हम जो कोशिश कर रहे हैं उसका यह एक जबरदस्त उदाहरण है। हालांकि हमें नहीं पता है कि यह बिल्कुल सही मॉडल होगा लेकिन इतना तो तय है कि अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए हमें मौजूदा सस्ती कीमत से भी कम कीमत वाले मॉडल को तलाशना चाहिए। हमारा मानना है कि भारत में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए वह काफी महत्त्वपूर्ण सबित होगा।' पीटर्स ने कहा कि इसके लिए कंपनी भारत में अपनी सामग्रियों की सूची को व्यापक बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कंपनी को सही कीमत पर सुविधाएं हासिल करने की जरूरत होगी ताकि ग्राहक खुद को उससे संबद्ध कर सकें। फिलहाल कैलिफोर्निया की इस कंपनी की बुनियादी मासिक सबस्क्रिप्शन योजना 500 रुपये की है। जबकि स्टैंडर्ड प्लान 650 रुपये की और प्रीमियम प्लान 800 रुपये की है। विशेषज्ञों का मानना है कि नेटफ्लिक्स के लिए यह काफी मायने रखता है कि वह कम कीमत वाले मोबाइल आधारित प्लेटफॉर्म लेकर आए। उन्होंने सिस्को रिपोर्ट का उल्लेख किया जिसके अनुसार, भारत में स्मार्टफोनधारकों की संख्या 2022 तक दोगुना होकर 82.9 करोड़ रुपये होने की संभावना है जबकि 2017 में यह आंकड़ा 40.41 करोड़ ग्राहकों का रहा है।
