छोटे कारोबारियों की मदद कर रहीं वॉलमार्ट, एमेजॉन | |
जयजित दास / भुवनेश्वर 04 16, 2019 | | | | |
►वॉलमार्ट और एमेजॉन अपने आपूर्तिकर्ताओं को दिला रही हैं वैश्विक पहचान
►वैश्विक रिटेल दिग्गज वॉलमार्ट ने इंडो काउंट को मुहैया कराया है गेटवे
भारतीय टेक्सटसाइल निर्माता इंडो काउंट इंडस्ट्रीज अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में टेक्सटाइल की तेजी से बढ़ रही आपूर्तिकर्ताओं में से एक है। कंपनी ने 49 विदेशी बाजारों में दस्तक दी है और वह वैश्विक दिग्गज बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रही है। मुंबई की इंडो काउंट के लिए वैश्विक रिटेल दिग्गज वॉलमार्ट ने गेटवे मुहैया कराया है। वॉलमार्ट के घरेलू ब्रांड 'कैनोपी' के साथ एक दशक पहले हुई भागीदारी से भारतीय टेक्सटाइल निर्माता को वैश्विक रूप से विस्तार करने में मदद मिली है। वॉलमार्ट की आपूर्तिकर्ता होने की वजह से कंपनी को मार्केटप्लेस में एक भरोसेमंद आपूर्तिकर्ता के रूप में उभरने में मदद मिली है और साथ ही उसे वैश्विक रूप से अपनी बाजार भागीदारी बढ़ाने के लिए व्यवसाय में आकर्षक ढंग से निवेश करने में भी सफलता मिली है।
वॉलमार्ट और एमेजॉन जैसी भारत-केंद्रित बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा पेश बिजनेस मॉडलों और सुविधाओं से भारतीय निर्माता और विक्रेता लगातार मजबूत हो रहे हैं। अपने सोर्सिंग मॉडल के साथ वॉलमार्ट और 'ग्लोबल सेलिंग प्रोग्राम की पेशकश के जरिये एमेजॉन छोटे भारतीय व्यवसायियों की आकांक्षाओं को मजबूत बना रही हैं, उन्हें 'वैश्विक उद्यमियों' की पहचान हासिल करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।' वॉलमार्ट ने बेंगलूरु में वैश्विक खरीद केंद्र स्थापित किया है। यह केंद्र 14 अंतरराष्ट्रीय बाजारों की जरूरतें पूरी करने के लिए भारत निर्मित उत्पादों - टेक्सटाइल, अपैरल, दवाओं और हस्तशिल्प की खरीदारी करता है।
वॉलमार्ट के निदेशक (कॉरपोरेट अफेयर्स, ग्लोबल कम्युनिकेशन) मैरिली मैकइनिस ने कहा, 'वॉलमार्ट के लिए भारत एक महत्वपूर्ण सोर्सिंग बाजार है। इतना ही नहीं, हम अपने बेस्ट प्राइस स्टोरों में बिकने वाले 95 प्रतिशत से ज्यादा सामान स्थानीय कंपनियों से खरीदते हैं जिनमें एसएमई और महिला उद्यमी शामिल हैं, लेकिन हमारे पास बेंगलूरु में वैश्विक खरीद केंद्र भी है। हम अपने जिम्मेदार खरीदारी और अनुपालन मानकों को समझने और पूरा करने के लिए अपने आपूर्तिकर्ताओं के साथ लगातार मिलकर काम करते हैं।'
पानीपत स्थित कपूर इंडस्ट्रीज के निदेशक आशीष कपूर याद करते हुए बताते हैं कि किस तरह से 2006 में वॉलमार्ट के साथ भागीदारी करने से कंपनी को वृद्घि की रफ्तार मजबूत बनाने में मदद मिली। कपूर के अनुसार, कंपनी ने 2016 में 33 प्रतिशत और 2017 में 50 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की। वर्ष 2015 और 2017 के बीच, कपूर इंडस्ट्रीज प्रति महीने 12 लाख यूनिट (600 टन) से बढ़कर 2017 में प्रति महीने 24 लाख यूनिट (1200 टन) के आंकड़े पर पहुंची। यदि वॉलमार्ट वैश्विक बाजारों में भारतीय निर्माताओं की सफलता की कहानियां तैयार कर रही है तो एमेजॉन 'मेक इन इंडिया' को दुनियाभर में पहचान दिला रही है, जिसे उसके ग्लोबल सेलिंग प्रोग्राम से मजबूती मिली है।
गाजियाबाद से एमेजॉन पर प्रमुख वैश्विक विक्रेता सरोज ने 2,000 रुपये प्रति महीने की मामूली बिक्री के साथ कॉपरवेयर ऑनलाना बेचना शुरू किया था। तब उन्होंने वैश्विक मार्केटप्लेस पर ग्राहक प्रतिक्रियाओं और समीक्षाओं का आकलन किया और अपने उत्पादों में उनकी जरूरतों के हिसाब से फेरबदल किया। इस रणनीति से सरोज को काफी मदद मिली और उनकी आय भी 24,000 रुपये से बढ़कर दो करोड़ रुपये सालाना पर पहुंच गई। एमेजॉन का कहना है कि वह भारत के छोटे शहरों के विक्रेताओं के व्यवसायों का दायरा बढ़ाकर उन्हें सशक्त बना रही है।
|