पेट्रोल पंप आवंटन पर रोक का निर्देश | शाइन जैकब / April 12, 2019 | | | | |
भारत निर्वाचन आयोग ने तीन तेल मार्केटिंग कंपनियों, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) से कहा है कि वे पेट्रोल पंपों का आवंटन अभी रोक दें। तेल मार्केटिंग कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, 'हमें निर्वाचन आयोग से इस बात का निर्देश मिला कि हम पेट्रोल पंपों का आवंटन न करें।' तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 78,493 नए पेट्रोल पंप आउटलेट में से करीब 41 फीसदी का आवंटन करने की योजना बनाई थी।
उन्होंने मार्च के मध्य में चुनाव समिति से संपर्क किया था क्योंकि वे अप्रैल और मई में कम से कम 31,800 सफल बोलीकर्ताओं को आशयपत्र देना चाहते थे। कंपनियों का ऐसा मानना था कि नवंबर में बोली की प्रक्रिया शुरू हुई और आवंटन की प्रक्रिया चुनाव से पहले शुरू हुई ऐसे में चुनाव आचार संहिता की वजह से इसे नहीं रोका जाना चाहिए। 78,000 से अधिक पेट्रोल पंप के खुलने से इस क्षेत्र में करीब 80,000-90,000 करोड़ रुपये का निवेश मिलने की उम्मीद है। 21 फरवरी को कंपनियों ने 2,579 लोकेशन के लिए बोलीकर्ताओं को आशयपत्र जारी किया था। तीनों कंपनियों को 74,608 लोकेशनों के लिए चार लाख आवेदन मिलेंगे। पेट्रोलियम प्लानिंग ऐंड एनालिसिस सेल के पास मौजूद ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 64,376 पेट्रोल पंप आउटलेट हैं इनमें से 27,556 इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, 14,721 भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और 15,440 हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के हैं।
|