अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली वेदांत लिमिटेड की तेल व गैस इकाई केयर्न में पिछले तीन महीने में तीन आला अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया, जिनमें मुख्य कार्याधिकारी सुधीर माथुर और मुख्य वित्तीय अधिकारी पंकज कालरा की तरफ से पिछले हफ्ते दिया गया इस्तीफा शामिल है।
एक सूत्र के मुताबिक, कंपनी के मुख्य आंतरिक अंकेक्षक और निदेशक (रिस्क एश्योरेंस) अरूप चक्रवर्ती ने तीन महीने पहले कंपनी छोड़ दी थी। माथुर का इस्तीफा अहम है क्योंकि साल 2011 में वेदांत की तरफ से अधिग्रहण किए जाने के बाद कंपनी छोडऩे वाले वह चौथे सीईओ हैं। कंपनी छोड़ चुके अन्य तीन सीईओ हैं राहुल धीर (अगस्त 2012), पी इलांगो (अंतरिम सीईओ, मार्च 2014) और मयंक अशर (जून 2016) शामिल है। कंपनी ने संकेत दिया है कि इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ऐसा घटनाक्रम किसी संगठन में स्वाभाविक तौर पर होता है।