लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। इंदौर से आठ बार सांसद रहीं महाजन ने एक पत्र के जरिये यह घोषणा की। 'ताई' के नाम से लोकप्रिय महाजन ने लिखा, 'भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक इंदौर में अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
यह अनिर्णय की स्थिति क्यों है? संभव है कि पार्टी को निर्णय लेने में कुछ संकोच हो रहा है। हालांकि मैं इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठों से पहले ही चर्चा कर चुकी हूं और मैंने यह निर्णय उन पर ही छोड़ा था। ऐसा लगता है कि इस सीट से उम्मीदवार के चयन में उन्हें अभी भी कुछ संकोच है।' उन्होंने इंदौर के लोगों द्वारा मिले समर्थन पर उनका धन्यवाद देते हुए लिखा, 'इसलिए मैं अब यह घोषणा कर रही हूं कि मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी।
मैंने इस सीट पर निर्णय लेने के लिए पार्टी को मुक्त कर दिया है।' इंदौर लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में 19 मई को चुनाव होंगे। महाजन अब तक यही कहती आ रही थीं कि भाजपा में उम्मीदवार तय करने का फैसला संगठन करता है और उन्होंने वर्ष 1989 के अपने पहले लोकसभा चुनाव से लेकर अब तक पार्टी से चुनावी टिकट नहीं मांगा है।