गुरुवार के कारोबार के तहत वॉल स्ट्रीट लगातार तीसरे दिन बढ़त लेकर बंद हुआ। खुदरा सेक्टर में उम्मीद से बेहतर नतीजे और वित्तीय तंत्र में मजबूती के चलते अमेरिकी बाजारों के सूचकांकों में उछाल का माहौल देखा जा रहा है। डाऊ जोंस साढ़े तीन फीसदी (240 अंक) की बढ़त लेकर 7170 के स्तर पर बंद हुआ। नैसडैक 4 फीसदी (54 अंक) की बढ़त लेकर 1426 के स्तर पर बंद हुआ। भारतीय एडीआरों में भी रौनक लौट आई है। टाटा मोटर्स 10.5 फीसदी की उछाल लेकर 3.87 डॉलर पर बंद हुआ, और पटनी कंप्यूटर्स साढ़े सात फीसदी की मजबूती लेकर 5.23 डॉलर पर बंद हुआ। विप्रो करीब 5 फीसदी चढ़कर 6.07 डॉलर पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक 4.3 फीसदी की तेजी लेकर 11.75 डॉलर पर बंद हुआ। इंफोसिस और स्टरलाइट के शेयर करीब 4-4 फीसदी की बढ़त लेकर क्रमशः 25.40 डॉलर व 5.22 डॉलर पर बंद हुए। हालांकि, एमटीएनएल 2.5 फीसदी की गिरावट लेकर 2.38 डॉलर पर बंद हुआ।
