स्पाइसजेट और इंटरग्लोब एविएशन जैसे विमानन शेयरों में मार्च की शुरुआत से अब तक 17 से 23 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बाजार में प्रतिस्पर्धा घटने, किराया बढऩे और बेहतर प्रतिफल एवं लोड फैक्टर बराकर रखने के लिए सीमित क्षमता वृद्धि की उम्मीद में इन शेयरों को प्रोत्साहन मिला। जेट एयरवेज के विमान खड़े होने और उड़ान सेवा प्रभावित होने से इन दोनों विमानन कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद है। वित्तीय संकट के कारण जेट एयरवेज के बेड़े में करीब आधे विमानों का परिचालन बंद हो चुका है। जेट एयरवेज की कीमत पर इन दोनों विमानन कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है। हालांकि संकटग्रस्त विमानन कंपनी की बाजार हिस्सेदारी फरवरी के अंत तक एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 530 आधार अंकों की गिरावट के साथ 11 फीसदी रह गई थी। लेकिन इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 350 आधार अंक बढ़कर 43.4 फीसदी हो गई। स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी भी 133 आधार अंक बढ़कर 13.7 फीसदी हो गई जबकि उसे अपने कुछ 737 मैक्स विमानों का परिचालन बंद करना पड़ा है। इसके अलावा किराये में बढ़ोतरी किए जाने से इन दोनों विमानन कंपनियों के प्रतिफल में सुधार हुआ है। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने के दौरान 5 फीसदी की गिरावट के बाद इंडिगो के प्रतिफल में सुधार होने की उम्मीद है। इन दोनों विमानन कंपनियों के प्रतिफल को जेट एयरवेज द्वारा क्षमता घटाए जाने, स्पाइसजेट के 737 मैक्स विमानों के खड़े होने, कम क्षमता विस्तार और किराये में बढ़ोतरी से बल मिलेगा। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के विश्लेषकों का मानना है कि अगले कुछ वित्त वर्षों के दौरान इंडिगो के मार्जिन में सुधार होने से कंपनी की प्रति शेयर आय में 21 से 84 फीसदी का सुधार होगा। हालांकि विमानन कंपनियों के लिए चिंता की बात हवाई यात्रियों की घटती संख्या है। लगातार दूसरे महीने इसमें निचले एक अंक में वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि एसबीआईकैप रिसर्च के विश्लेषकों का मानना है कि सूचीबद्ध विमानन कंपनियां बेहतर प्रतिफल के लिए यात्री लोड फैक्टर पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं जैसा दिसंबर तिमाही में देखा गया था। इसके अलावा दो अन्य कारकों से भी इन विमानन कंपनियों को मदद मिल रही है। पहला, मार्च तिमाही के दौरान विमान ईंधन की औसत कीमत में 2 फीसदी की गिरावट और दूसरा, रुपये में स्थिरता। इस प्रकार कमजोर लोड फैक्टर के बावजूद मार्च तिमाही स्पाइसजेट और इंडिगो दोनों के लिए लाभप्रद तिमाही साबित होने की उम्मीद है।
