स्टार इंडिया की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा हॉटस्टार ने अपने प्लेटफॉर्म पर लाइव खेल प्रसारण एवं टीवी कार्यक्रमों के दर्शकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से नए मूल्य पैकेज की घोषणा की है। फिलहाल उसके दो सब्सक्रिप्शन विकल्प हैं- 199 रुपये प्रति महीने का प्रीमियम पैकेज और 299 रुपये प्रति वर्ष का खेल पैकेज। लेकिन 20 मार्च से खेल पैकेज को बंद कर दिया जाएगा और उसके बदले हॉटस्टार वीआईपी पैक शुरू किया जाएगा जो सालाना 365 रुपये का है। हॉटस्टार के मुख्य उत्पाद अधिकारी वरुण नारंग ने कहा कि वीआईपी पैक में मूल्य पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस पैक के ग्राहक हॉटस्टार स्पेशल्स को भी ऐक्सेस कर पाएंगे जिसकी शुरुआत हम 20 मार्च को करेंगे। इसके अलावा लाइव खेल प्रसारण एवं स्टार नेटवर्क के टीवी कार्यक्रमों को भी ऐक्सेस किया जा सकेगा। प्रीमियम पैक में उपरोक्त सभी सामग्रियों के अलावा अंतरराष्ट्रीय सामग्री- हॉलिवुड फिल्म एवं अंतरराष्ट्रीय टीवी शो- भी उपलब्ध होंगे। इस नए पैक का उद्देश्य विभिन्न सबस्क्रिप्शन विकल्प के जरिये विभिन्न श्रेणियों के दर्शकों को अपने नेटवर्क से जोडऩा है। हालांकि स्टार इंडिया ने हाल में 14 जनवरी को हॉटस्टार स्पेशल्स को लॉन्च करने की घोषणा की थी। हॉटस्टार पर स्टार नेटवर्क के सभी प्रसारण सामग्री उपलब्ध होती है। इस प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिहाज से यह सामग्री काफी महत्त्वपूर्ण है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अधिकतर दर्शक टीवी सामग्री के लिए आते हैं लेकिन वे वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होती हैं। स्टार इंडिया ने दर्शकों के इस वर्ग को आकर्षित करने की उम्मीद जताई है।
