आसानी से तैयार करें घर का 3डी नक्शा | युवराज मलिक / March 11, 2019 | | | | |
शानदार घर का नक्शा बनाने की प्रक्रिया में बहुत अधिक काम, बार-बार डिजाइन तैयार करना और थकावट शामिल है। हालांकि तकनीक की सहायता से अब इसमें काफी बदलाव आ रहे हैं। एक परिदृश्य के बारे में सोचिए: आप अपने घर पर बैठे हुए लैपटॉप में इंटरनेट चला रहे हैं। आपके कमरे (या रसोई) का 3डी मॉडल स्क्रीन पर है और आप उसी समय पेशेवर डिजाइनर से फोन पर उस मॉडल के बारे में बात कर रहे हैं। वह डिजाइनर उस समय ही 3डी मॉडल में संबंधित बदलाव कर देता है।
दरअसल यह स्पेसक्राफ्ट है। स्पेसक्राफ्ट एक तकनीक टूल है जिसे आंतरिक डिजाइन स्टार्टअप होमलेन ने तैयार किया है। लिवस्पेस और होमलोन स्टार्टअप की एक नई शृंखला शुरू कर रहे हैं जो भारत और विदेश में ऑनलाइन घरों के डिजाइन तैयार करने और इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए तकनीक का उपयोग कर रही है।
यह शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थानों में दिखाया जाने वाला कोई आम 3डी मॉडल नहीं है? यहां दीवारों पर पेंट से लेकर फर्नीचर के आकार तक सब बिल्कुल सही माप में होता है और इसे अंतिम उत्पाद की तरह दिखने वाला बनाया जाता है। सटीक परिणाम के लिए मॉडल में आंतरिक तथा बाहरी वातावरण को भी तैयार किया जाता है। जैसे, अगर 3डी मॉडल में कोई खिड़की लगाई जाती है तो इससे कमरे में रोशनी बढ़ जाएगी और मॉडल यह दिखाएगा कि दिन के समय कमरा कैसा दिखेगा।
होमलेन के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी श्रीकांत अय्यर कहते हैं, 'इसे लागू करने से पहले ग्राहक और डिजाइनर के बीच लंबी चर्चा होती है कि घर में क्या होना चाहिए और इसके बाद ही डिजाइन का चयन किया जाता है।' वह बताते हैं कि अगर डिजाइन का चयन होने के बाद ग्राहक कोई बदलाव चाहता है तो उसे नई निविदा (शुल्क सहित) देनी होती है और इसमे थोड़ा समय लगता है।
अय्यर कहते हैं कि स्पेसक्राफ्ट के जटिल 3डी मॉडल से अलग होमलेन के ग्राहक कीमतें स्पष्ट बताने की सराहना करते हैं। किसी भी एक सामान/फीचर जोडऩे या हटाने पर ऊपर कोने में डिजाइन का अंतिम मूल्य दिखाई देता है। अय्यर कहते हैं, 'तत्काल कीमतें बताने का यह तरीका ग्राहकों के लिए काफी उपयोगी है।'
हालांकि इस सिस्टम को बनाना आसान काम नहीं था। अय्यर कहते हैं कि उनकी टीम को स्पेसक्राफ्ट तैयार करने में करीब एक साल का समय लगा और इस इसके परीक्षण तथा शुरुआती काम में 6 माह लगे। इसमें सबसे पहले 2डी फ्लोर से एक 3डी मॉडल तैयार किया जाता है। इसके बाद यह सुनिश्चित किया जाता है कि फर्नीचर के सभी सामान को वर्चुअल मॉडल (3डी वेक्टर) में बदला जाए और एक डिजिटल कैटलॉग में रखा जाए जहां डिजाइनर की पहुंच हो।
होमलेन ने दीवारों पर पेंट के लिए एशियन पेंट्स और फर्नीचर के लिए अर्बनलैडर से साझेदारी की है जिससे कंपनी को दीवारों के वास्तविक रंग और फर्नीचर का डिजाइन तैयार करने में मदद मिलती है। इसके बाद एक सॉफ्टवेयर और कोडिंग का काम होता है जो वर्चुअल मीटिंग कमरा तैयार करता है। इसे आप एक स्काइप संवाद कक्ष की तरह समझ सकते हैं जहां एक दूसरे को देखने के बजाय सभी पार्टी 3डी कमरा देखती हैं और उसके निर्माण में सहयोग करती हैं। अय्यर कहते हैं कि स्पेसक्राफ्ट 45 दिन में प्रोजेक्ट तैयार करने का वादा करता है। कंपनी 3डी इकोसिस्टम में और अधिक उत्पाद जोडऩे की योजना बना रही है, जैसे दीवारों पर लगने वाली कलाकृतियां। यह घर बनाने वाले ग्राहकों के लिए तो बेहतर मंच है ही लेकिन अपने उत्पाद बेचने के लिहाज से कंपनियों के लिए भी कारगर प्लेटफॉर्म है।
होमलेन अब स्पेसक्राफ्ट में कृत्रिम मेधा (एआई) तकनीक जोडऩे पर विचार कर रही है। कंपनी की योजना है कि ग्राहकों को कम से कम सवाल पूछने पड़ें और कमरों के डिजाइन तथा उससे जुड़े सुझाव आसानी से मिल सकें।
|