बाजार को मोदी की जीत की उम्मीद : विश्लेषक | पुनीत वाधवा / नई दिल्ली March 07, 2019 | | | | |
विश्लेषकों ने कहा है कि बाजार आगामी आम चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुआई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत मानकर चल रहा है। चुनाव तक हालांकि शेयरों में उतारचढ़ाव बना रह सकता है क्योंकि राजनीतिक पार्टियां गठजोड़ करने में जुटी हुई हैं, लेकिन लंबी अवधि के लिहाज से बाजार का नजरिया तेजी का बना हुआ है।
मॉर्गन स्टैनली के भारतीय इक्विटी रणनीतिकार रिधम देसाई ने शीला राठी के साथ एक रिपोर्ट में कहा है, चुनाव पूर्व गठबंधन, किसानों को नकद हस्तांतरण की योजना और सीमा पर सैन्य कार्रवाई समेत राजनीतिक मोर्चे पर पिछले आठ हफ्ते के घटनाक्रम आगामी चुनाव में ध्रुवीकरण की वजह बन सकते हैं और ये चीजें मजबूत सरकार की संभावना में इजाफा कर रही हैं।
इस साल अब तक बेंचमार्क सेंसेक्स व निफ्टी-50 सूचकांकों में क्रमश: 1.5 फीसदी व 1.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। एसऐंडपी बीएसई आईटी, टिकाऊ उपभोक्ता, तेल व गैस, रियल्टी व बैंकेक्स में इस अवधि में 1.9 फीसदी से लेकर 7.8 फीसदी की उछाल आई है।
साल 2014 में आम चुनाव से पहले बाजार में काफी तेजी दर्ज हुई थी और उस साल चुनाव 7 अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। 1 जनवरी से 7 अप्रैल के बीच सेंसेक्स व निफ्टी में क्रमश: 5.3 फीसदी व 6.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी। मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों की बढ़त की रफ्तार इस अवधि में क्रमश: 6.8 फीसदी व 9.8 फीसदी रही थी।
विशेषज्ञों का मानना है कि फरवरी के निचले स्तर से बाजार में आई उछाल का संबंध आम चुनाव से जुड़े आशावाद से है।
डाल्टन कैपिटल के प्रबंध निदेशक यू आर भट्ट ने कहा, बाजार को इस बात की संभावना ज्यादा दिख रही है कि नरेंद्र मोदी सत्ता में लौट रहे हैं। खास तौर से मिडकैप व स्मॉलकैप शेयरों में आई तेजी की एक वजह यही है। जब गठबंधन का निर्माण पूरा हो जाएगा और चुनाव की तारीख का ऐलान हो जाएगा तो बाजार ओपिनियन पोल से आगे की दिशा तलाशेगा। उन्होंने हालांकि कहा कि निफ्टी 11,500 के स्तर को छू सकता है।
गुरुवार को 50 शेयरों वाला ब्लूचिप कंपनी इंडेक्स लगातार चार दिन की बढ़त के बाद 11,058 पर बंद हुआ। मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। पोर्टफोलियो की रणनीति के तौर पर मॉर्गन स्टैनली को बैंक, डिस्क्रिशनरी कंज्मपशन और इंडट्रियल्स के शेयरों में उचित कीमत पर बढ़त वाले शेयर पसंद हैं और यह लार्जकैप व मिडकैप दोनों क्षेत्रों के हो सकते हैं।
मेबैंक किम इंग सिक्योरिटीज के मुख्य कार्याधिकारी जिगर शाह ने कहा, अगर रिपोर्ट पर भरोसा करें तो भारतीय जनता पार्टी आगामी आम चुनाव में करीब 250 सीटें जीत सकती है। बाजार अभी इसी को मानकर चलता दिख रहा है। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी की वापसी की ज्यादा संभावना को देखते हुए बाजार की धारणा कुल मिलाकर सकारात्मक हो रही है, ऐसे में मिडकैप व स्मॉलकैप क्षेत्र के शेयर भी इसी उम्मीद में चढ़ रहे हैं, खास तौर से वे शेयर जिनकी काफी पिटाई हुई थी।
चुनाव के नतीजे को लेकर हालांकि विशेषज्ञों का नजरिया तेजी का है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बाजार एकतरफा होगा। हालांकि बाजार में होने वाली गिरावट का इस्तेमाल खरीदारी के लिए किया जाना चाहिए।
क्रेडिट सुइस वेल्थ मैनेजमेंट के शोध प्रमुख (भारतीय इक्विटी) जितेंद्र गोहिल ने कहा, चुनाव से पहले हमें बाजार में भारी उतारचढ़ाव की संभावना नजर आ रही है। हम एक बार फिर दोहरा रहे हैं कि अप्रैल-मई 2019 में चुनाव से पहले होने वाला भारी उतारचढ़ाव भारतीय इक्विटी में खरीद का अच्छा मौका मुहैया करा सकता है। मिडकैप के मूल्यांकन में भारी गिरावट को देखते हुए मिडकैप पर हम अपना नकारात्मक नजरिया वापस ले रहे हैं और निवेशकों को सलाह दे रहे हैं कि वे धीरे-धीरे खरीदारी शुरू करें।
|