मंदी की मार से वाहन निर्माता कंपनियों को खासा नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि भारतीय बाजार में जनवरी और फिर फरवरी के आंकड़ों को देखें, तो पता चलता है कि वाहनों की बिक्री बढ़ी है और वाहन निर्माता कंपनियों को कुछ हद तक राहत मिली है। फरवरी माह में कार और मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री 12.66 फीसदी की दर से बढ़ी है। पिछले साल समान अवधि में जहां 742,856 वाहनों की बिक्री हुई थी, वहीं इस साल फरवरी में 836,926 वाहनों की बिक्री हुई। फरवरी माह में देश में घरेलू यात्री कारों की बिक्री फरवरी में 21.8 फीसदी बढ़कर 1,15,386 कारें हो गईं, जबकि पूर्व वर्ष की समान अवधि में कारों की बिक्री 94,757 इकाई थी। मारुति सुजुकी की बिक्री में 19 फीसदी का इजाफा हुआ, जबकि हुंडई मोटर्स की बिक्री पिछले महीने 45 फीसदी बढ़ी। वाहन निर्माताओं की संस्था सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में मोटरसाइकिल की बिक्री भी 15.6 प्रतिशत बढ़कर 4,91,462 इकाई पर पहुंच गई। इससे पूर्व वर्ष की इसी अवधि में 4,25,089 मोटरसाइकिलों की बिक्री दर्ज हुई थी। वहीं फरवरी महीने में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 16.2 फीसदी बढ़कर 6,30,849 वाहन हो गई, जबकि पूर्व वर्ष की समान अवधि में यह 5,42,757 वाहन पर थी। दोपहिया वाहनों की बिक्री में हीरो होंडा सबसे ऊपर रही, जबकि बजाज ऑटो ही एकमात्र कंपनी रही, जिसकी बिक्री फरवरी माह में घटी है। सियाम ने कहा कि हालांकि व्यावसायिक वाहनों की बिक्री फरवरी में 31.7 फीसदी घटकर 31,069 वाहन रह गई, जो पूर्व वर्ष की इसी अवधि में 45 478 वाहन थी। जानकारों का कहना है कि ब्याज दरों में नरमी की वजह से वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है। प्रभुदास लीलाधर के विश्लेषक सुरजीत अरोड़ा का कहना है कि कई वाहन कंपनियों ने आसान ऋण के लिए बैंकों से समझौता किया है। इससे ग्राहकों को आसानी से कर्ज उपलब्ध हो रहा है। टॉप गियर फरवरी में कारों की बिक्री 21.8 फीसदी बढ़ी दोपहिया वाहनों की बिक्री में 16.2 फीसदी का इजाफा
